ETV Bharat / state

शानदार कैच पकड़ रिंकू सिंह ने आसान की कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत, टीम ने ट्वीट कर की तारीफ - कोलकाता नाइट राइडर्स

अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत उन्होंने टीम की जीत आसान कर दी.

रिंकू सिंह ने टीम की जीत आसान कर दी.
रिंकू सिंह ने टीम की जीत आसान कर दी.
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:03 AM IST

अलीगढ़ : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 रनों से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत की पटरी पर लौटी है. कोलकाता की टीम ने नीतीश राणा की अगुवाई में 200 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी 8 विकेट गवांकर 179 रन ही बना सकी. बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. वहीं फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का कैच लेकर रिंकू सिंह ने टीम की जीत आसान कर दी.

बुधवार को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच हुआ आईपीएल मैच बेहद रोमांचक रहा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के जेसन रॉय और कप्तान नितीश राणा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. वहीं अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 18 रन बनाए. रिंकू सिंह ने एक छक्का और दो चौके लगाए. रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 180 रहा. कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन जीतने का टारगेट दिया. वहीं मैच में रिंकू जहां अपने बल्लेबाजी से छाए हुए हैं. वही अपनी फील्डिंग से भी लोगों का ध्यान खींचा.

सुयश शर्मा की गेंद पर रिंकू सिंह ने बाउड्री पर बेहतरीन कैच लपकते हुए फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. फाफ डू प्लेसिस 7 गेंदों में 17 रन बना चुके थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं दिनेश कार्तिक का भी कैच पकड़ कर कोलकाता की जीत आसान कर दी. फाफ डू प्लेसिस का कैच पकड़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट किया कि 'सिर्फ छक्के ही नहीं मारते, बल्कि रोकते भी है रिंकू भैया'. रिंकू सिंह का बेहतरीन कैच लेते हुए फोटो भी ट्वीट किया गया है. आरसीबी के साथ मैच खेलते हुए रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने 500 रन कंप्लीट किए.

रिंकू सिंह ने दूसरा कैच दिनेश कार्तिक का पकड़ा. दिनेश कार्तिक उस समय 18 बॉल पर 22 रन बना चुके थे. अनुकूल राय की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. क्रिकेट में अपनी मेहनत की बदौलल रिंकू सिंह आगे बढ़ रहे है. गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जिताने वाले रिंकू सिंह की उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है. अलीगढ़ में उनके क्रिकेट फैन भी कोलकाता की जीत पर खुश दिखे. अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी के संचालक अजय शर्मा ने कहा कि रिंकू सिंह के खेल में निखार आता जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को 21 रन से दी मात, जीत में चमके वरुण चक्रवर्ती

अलीगढ़ : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 रनों से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत की पटरी पर लौटी है. कोलकाता की टीम ने नीतीश राणा की अगुवाई में 200 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी 8 विकेट गवांकर 179 रन ही बना सकी. बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. वहीं फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का कैच लेकर रिंकू सिंह ने टीम की जीत आसान कर दी.

बुधवार को बेंगलुरु और कोलकाता के बीच हुआ आईपीएल मैच बेहद रोमांचक रहा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के जेसन रॉय और कप्तान नितीश राणा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. वहीं अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 18 रन बनाए. रिंकू सिंह ने एक छक्का और दो चौके लगाए. रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 180 रहा. कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन जीतने का टारगेट दिया. वहीं मैच में रिंकू जहां अपने बल्लेबाजी से छाए हुए हैं. वही अपनी फील्डिंग से भी लोगों का ध्यान खींचा.

सुयश शर्मा की गेंद पर रिंकू सिंह ने बाउड्री पर बेहतरीन कैच लपकते हुए फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. फाफ डू प्लेसिस 7 गेंदों में 17 रन बना चुके थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं दिनेश कार्तिक का भी कैच पकड़ कर कोलकाता की जीत आसान कर दी. फाफ डू प्लेसिस का कैच पकड़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट किया कि 'सिर्फ छक्के ही नहीं मारते, बल्कि रोकते भी है रिंकू भैया'. रिंकू सिंह का बेहतरीन कैच लेते हुए फोटो भी ट्वीट किया गया है. आरसीबी के साथ मैच खेलते हुए रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने 500 रन कंप्लीट किए.

रिंकू सिंह ने दूसरा कैच दिनेश कार्तिक का पकड़ा. दिनेश कार्तिक उस समय 18 बॉल पर 22 रन बना चुके थे. अनुकूल राय की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. क्रिकेट में अपनी मेहनत की बदौलल रिंकू सिंह आगे बढ़ रहे है. गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जिताने वाले रिंकू सिंह की उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है. अलीगढ़ में उनके क्रिकेट फैन भी कोलकाता की जीत पर खुश दिखे. अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी के संचालक अजय शर्मा ने कहा कि रिंकू सिंह के खेल में निखार आता जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को 21 रन से दी मात, जीत में चमके वरुण चक्रवर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.