अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून पर फैली भ्रांतियों को नजर में रखते हुए जिले के सांसद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस एक्ट की चार से पांच हजार कॉपिया बांटी गई. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से कुछ असामाजिक लोग शहर का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से आम जनमानस प्रभावित हो रहा है.
- रामघाट रोड स्थित विद्यानगर पर इस एक्ट की चार से पांच हजार कॉपियां बाटी गई हैं.
- पिछले चार-पांच दिनों से कुछ असामाजिक लोग शहर का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं.
- इसकी वजह से आम जनमानस प्रभावित हो रहा है.
- भ्रांतियां दूर करने के लिए भाजपा लोगों को CAA की कॉपियां वितरित कर रहे हैं.
- इन कॉपियों से लोग CAA के बारे में सरल व सही तरीके से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
नागरिकता संशोधन कानून की प्रतियां को बांटने का काम किया जा रहा है. इस कानून से किसी के हित प्रभावित नहीं होंगे. एक्ट से लोगों को डराया जा रहा है, जो कि गलत है. इसलिए कानून को लोग पढ़ें. फिर अपने विचार तय करें .
-मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष, भरतीय जनता युवा मोर्चा
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: एएमयू में बॉबे सैयद गेट पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठीं छात्राएं