अलीगढ़: भाजपा सांसद सतीश गौतम के एक पत्र लिखने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस में भारी तादात में खड़े दोपहिया वाहनों (unclaimed vehicles parked in AMU campus) की जांच कराने के लिए सोमवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक पत्र (BJP MP Satish Gautam wrote a letter to SSP) लिखा है. इसमें कहा गया है कि एएमयू कैंपस में प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर लावारिस खड़े हजारों दोपहिया वाहनों को देखकर प्रतीत होता है कि कहीं यह अलीगढ़ शहर में हुए अपराधों में प्रयोग तो नहीं किए गए हैं. अगर ऐसा नहीं है तो अभी तक इन वाहनों को उनके मालिक या पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया गया. इसकी 15 दिन के अंदर जांच कर मुझे अवगत कराएं.
भाजपा सांसद सतीश गौतम ने सोमवार को अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( AMU) के प्रॉक्टर ऑफिस के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन पिछले कई वर्षों से खड़े हैं. यह दो पहिया वाहन प्रॉक्टर ऑफिस के सामने क्यों खड़े हैं और किसके हैं, और किन कारणों से सैकड़ों दुपहिया वाहनों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने खड़ा कर रखा है.
पत्र में लिखा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का आपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है. प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को देखकर प्रतीत होता है कि यह वाहन कहीं अलीगढ़ शहर में हुए अपराधों में प्रयोग तो नहीं किए गए, अगर ऐसा नहीं है तो अभी तक इन वाहनों को उनके मालिक या पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया गया. जल्द से जल्द इन सभी दुपहिया वाहनों की जांच कराई जाए. जिससे वास्तविकता का पता चल सके कि यह सभी वाहन आखिर किसके हैं.
सांसद सतीश गौतम ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के अंदर हजारों की तादात में दो पहिया वाहन खड़े हैं. अलीगढ़ में अपराध भी हो रहे हैं. वह कौन से वाहन है जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर खड़े हैं? कहीं वहीं वाहन तो नहीं है जो अलीगढ़ में क्राइम हो रहा है उस में लिप्त हो और उन वाहनों को लेकर यूनिवर्सिटी के अंदर खड़ा कर दिया जाता हो? इसके लिए मैंने जिले के कप्तान कलानिधि नैथानी को पत्र लिखा है कि इसकी जांच करके मुझे 15 दिन अंदर लिखित में अवगत कराएं कि वह वहां किस प्रकार के हैं और क्यों खड़े हैं?
यह सभी महान रजिस्टार ऑफिस के सामने प्रॉक्टर ऑफिस के पास खड़े हैं. उन वाहनों की फोटो भी मेरे पास आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि उन वाहनों को खड़े- खड़े सालों हो गए, उसमें अब घास भी उगाई है. उससे पता लगता है कहीं यह अलीगढ़ के क्राइम में शामिल तो नहीं है, इसीलिए इसकी जांच कराने के लिए बोला है.
यह भी पढ़ें: AMU छात्र शोभित सिंह को गिरफ्तार करने की मांग, बीटेक कक्षाओं का बहिष्कार