अलीगढ़ : जिले के गभाना क्षेत्र स्थित बलवंत नगरिया में ईंट उद्योग मालिक नीरज उर्फ बबली सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल बबली सिंह अपने भट्टे पर ही थे, जब उनको गोली मारी गई. बबली सिंह भाजपा विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के करीबी रिश्तेदार माने जाने थे. बबली सिंह की हत्या का आरोप उनके ही चौकीदार ठाकुर दास पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है.
- जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र का मामला है.
- शरज ईंट उद्योग के मालिक नीरज उर्फ बबली सिंह को ईंट-भट्टे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- आरोप है कि हत्या उनके ही चौकीदार ठाकुर दास ने की है, जो घटना के बाद फरार हो गया.
- बबली सिंह को कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- सूचना मिलने पर विधायक दलवीर सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी अभिषेक मौके पर पहुंच गए.
- आशंका जताई जा रही है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है.
- पुलिस देर रात तक जांच-पड़ताल करती रही. पुलिस का कहना है कि उसे पीड़ित परिजनों की तहरीर का इंतजार है.
बलवंत नगरिया गांव थाना गवाना के अंतर्गत आता है. उसमें ईंट का भट्टा था. इसमें बबली ऊर्फ नीरज आज शाम को आये थे जिनका ईंट का भट्टा था. उन्हीं का चौकीदार ठाकुर दास जो कि महोबा का रहने वाला है. उन्हीं के बीच कोई विवाद हुआ था तो चौकीदार ने ही उनको गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई. चौकीदार नीरज की बुलेट लेकर अपने बच्चों के साथ भागा हुआ है. पुलिस हर जगह उसकी तलाशी कर रही है और जल्द ही ठाकुर दास की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी