अलीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए अलीगढ़ पहुंची. उन्होंने कहा की भाजपा की राजनीति और संदेश झूठ पर आधारित है. योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश में लहर है और उसमें हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की जमीन पर तैयारी है, लेकिन जितने रुपये और संसाधन भारतीय जनता पार्टी के पास हैं. उतना किसी और पार्टी के पास नहीं है. सबसे ज्यादा पैसा और सबसे अमीर पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. हमारा फंड तो माइनस में है. हम फंड इकट्ठा करने में कमजोर रहे. भारतीय जनता पार्टी दबाव के जरिए फंड इकट्ठा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से धन बटोरा है, उस तरह से 70 साल सत्ता में रहकर कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया. भाजपा के धन संग्रह का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी में लोग आते जाते रहते हैं. कुछ लोगों को पार्टी ने बहुत कुछ दिया. उनकी पहचान पार्टी के कारण होती है. हम इस बात को भूल नहीं सकते. कई बार दूर के ढोल सुहावने लगते हैं. जब दूसरी पार्टी में पहुंचते हैं, तब पता चलता है. एक समय था, जब कांग्रेस पार्टी का ग्राफ बहुत नीचे चला गया था. प्रियंका गांधी लोगों के दिल में जगह बना रही हैं. कड़ी मेहनत कर रही हैं. कांग्रेस को उन्होंने लोगों के दिलों में एक बार फिर जिंदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल...पढ़िए पूरी खबर
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि योगी और मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अंधकार में धकेल दिया है. उनके पास सुनहरा मौका था कि केंद्र और राज्य में दोनों ही इन्हीं की सरकार थी. उत्तर प्रदेश को आगे लेकर जा सकते थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को पीछे धकेल दिया. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 प्रदेश को नई दिशा देगा. भारतीय जनता पार्टी की असलियत जनता के सामने आ चुकी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप