ETV Bharat / state

अलीगढ़ : रेस्टोरेंट में फायरिंग, दो युवक घायल - aligarh police

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक रेस्टोरेंट में बाइक सवार तीन हमलावरों ने जमकर फायरिंग की, जिसमें रेस्टोरेंट मालिक सहित एक युवक घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
जानकारी देता घायल नवीन .
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:43 AM IST

अलीगढ़ : जिले के थाना क्वार्सी इलाके के एटा बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में बाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें रेस्टोरेंट मालिक और एक युवक घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देता घायल नवीन .


क्या है पूरा मामला
घायलों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर एक फोटो अपलोड किया था. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस दौरान लॉकडाउन खत्म होने के बाद देख लेने की धमकी दी थी और शुक्रवार को दोस्तों के साथ तीन लोग रेस्टोरेंट आए और फायरिंग करने लगे.

घटना के बाद मौके से फरार होते आरोपियों का वहां पर मौजूद एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. हमलावर युवकों के नाम शिवा और विक्रम बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. वहीं बताया जाता है कि जिले में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है.

अलीगढ़ : जिले के थाना क्वार्सी इलाके के एटा बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में बाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें रेस्टोरेंट मालिक और एक युवक घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देता घायल नवीन .


क्या है पूरा मामला
घायलों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर एक फोटो अपलोड किया था. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस दौरान लॉकडाउन खत्म होने के बाद देख लेने की धमकी दी थी और शुक्रवार को दोस्तों के साथ तीन लोग रेस्टोरेंट आए और फायरिंग करने लगे.

घटना के बाद मौके से फरार होते आरोपियों का वहां पर मौजूद एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. हमलावर युवकों के नाम शिवा और विक्रम बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. वहीं बताया जाता है कि जिले में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.