अलीगढ़ : जिले के थाना क्वार्सी इलाके के एटा बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में बाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें रेस्टोरेंट मालिक और एक युवक घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
घायलों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर एक फोटो अपलोड किया था. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस दौरान लॉकडाउन खत्म होने के बाद देख लेने की धमकी दी थी और शुक्रवार को दोस्तों के साथ तीन लोग रेस्टोरेंट आए और फायरिंग करने लगे.
घटना के बाद मौके से फरार होते आरोपियों का वहां पर मौजूद एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. हमलावर युवकों के नाम शिवा और विक्रम बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. वहीं बताया जाता है कि जिले में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है.