ETV Bharat / state

वाहनों से अवैध उगाही का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने बैठाई जांच - akrabad Police Station in aligrah

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वाहनों से अवैध उगाही का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में थाना अध्यक्ष और एक युवक जनप्रतिनिधियों का भी नाम ले रहे हैं. एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

अकराबाद थाना, अलीगढ़.
अकराबाद थाना, अलीगढ़.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:51 PM IST

अलीगढ़: जिले में अवैध वसूली को प्रोत्साहित करने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा विधायक पर अवैध वसूली की पैरवी की बात थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है. वहीं भाजपा विधायक अवैध वसूली की शिकायत कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अकराबाद उमेश चंद्र शर्मा और दीपक नाम के युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं ट्रक को रोके रखने का एक वीडियो भी बनाया गया. अब इस मामले की जांच एसएसपी द्वारा कराई जा रही है.

थानाध्यक्ष और एक युवक का ऑडियो वायरल
अलीगढ़ में पुलिस व भाजपा नेताओं के संरक्षण में रोड पर चलने वाले वाहनों से खुलेआम अवैध उगाही करने का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वायरल होने के बाद पुलिस और भाजपा विधायक सफाई दे रहे हैं. गाड़ियों की फाइनेंस की किस्त टूट जाने के बाद रोड पर चल रहे वाहनों को पकड़ कर वसूली का सिलसिला थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस और भाजपा नेताओं की शह पर खुलेआम चल रहा है. वायरल ऑडियो में अवैध उगाही एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं. ऑडियो में अकराबाद थानाध्यक्ष व दीपक नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत में पुलिस और सत्ताधारी नेता के बीच का खेल उजागर हुआ है. वायरल ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि एसएसपी मुनिराज जी. ने इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

विधायक ने अवैध वसूली को बताया गलत
इस मामले में छर्रा विधानसभा के भाजपा विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध उगाही के संबंध में जानकारी हुई थी. इस बारे में थानाध्यक्ष को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा था. वहीं बरौली क्षेत्र के भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि अकराबाद क्षेत्र में कुछ लोगों ने शिकायत की थी. जिसके तहत फाइनेंस के वाहनों को लेकर अवैध वसूली की जा रही है. इस मामले को एसएसपी से अवगत कराया है. हालांकि भाजपा विधायक दलवीर सिंह अवैध वसूली को गलत बता रहे हैं.

अलीगढ़: जिले में अवैध वसूली को प्रोत्साहित करने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा विधायक पर अवैध वसूली की पैरवी की बात थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है. वहीं भाजपा विधायक अवैध वसूली की शिकायत कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अकराबाद उमेश चंद्र शर्मा और दीपक नाम के युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं ट्रक को रोके रखने का एक वीडियो भी बनाया गया. अब इस मामले की जांच एसएसपी द्वारा कराई जा रही है.

थानाध्यक्ष और एक युवक का ऑडियो वायरल
अलीगढ़ में पुलिस व भाजपा नेताओं के संरक्षण में रोड पर चलने वाले वाहनों से खुलेआम अवैध उगाही करने का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वायरल होने के बाद पुलिस और भाजपा विधायक सफाई दे रहे हैं. गाड़ियों की फाइनेंस की किस्त टूट जाने के बाद रोड पर चल रहे वाहनों को पकड़ कर वसूली का सिलसिला थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस और भाजपा नेताओं की शह पर खुलेआम चल रहा है. वायरल ऑडियो में अवैध उगाही एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं. ऑडियो में अकराबाद थानाध्यक्ष व दीपक नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत में पुलिस और सत्ताधारी नेता के बीच का खेल उजागर हुआ है. वायरल ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि एसएसपी मुनिराज जी. ने इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

विधायक ने अवैध वसूली को बताया गलत
इस मामले में छर्रा विधानसभा के भाजपा विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध उगाही के संबंध में जानकारी हुई थी. इस बारे में थानाध्यक्ष को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा था. वहीं बरौली क्षेत्र के भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने कहा कि अकराबाद क्षेत्र में कुछ लोगों ने शिकायत की थी. जिसके तहत फाइनेंस के वाहनों को लेकर अवैध वसूली की जा रही है. इस मामले को एसएसपी से अवगत कराया है. हालांकि भाजपा विधायक दलवीर सिंह अवैध वसूली को गलत बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.