अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है. पिछले 20 दिनों में 16 वर्किंग प्रोफेसर सहित 45 लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी तादाद में शिक्षकों की मौत होने से विश्वविद्यालय प्रशासन भी खौफजदा है. मरने वाले ज्यादातर सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी है. इसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कोविड-19 के एकत्र किए नमूनों की जांच दिल्ली स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR) के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी से कराने की मांग की है.
कुलपति ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि एएमयू के 16 प्रोफेसर के साथ कई रिटायर्ड टीचर, कर्मचारी जो विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के सिविल लाइन क्षेत्र में निवास कर रहे थे. उनकी कोविड-19 से मौत हुई है. इस इलाके में कोविड-19 का जो वेरिएंट है, उसका लैब में विश्लेषण किया जाए. सिविल लाइन क्षेत्र में विशेष प्रकार के वायरस का प्रकोप है. इसके सैंपल की जांच के बाद महामारी के उपयुक्त उपायों पर विचार किया जा सकेगा.