ETV Bharat / state

एएमयू बवाल: छात्रों ने सिर पर पट्टी बांध, ब्लैक-डे के रूप में निकाला प्रोटेस्ट मार्च - अलीगढ़

एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल के एक महीना होने पर छात्र-छात्राओं ने ब्लैक-डे के रूप में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इसमें छात्रों ने सिर पर पट्टियां बांधकर नारेबाजी की और कुलपति से इस्तीफा मांगा.

etv bharat
एएमयू बवाल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:20 PM IST

अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल के एक महीने पूरे होने पर एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ विरोध मार्च निकाला गया. इस मार्च को ब्लैक-डे नाम दिया गया. मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. इस दौरान छात्राओं ने काले रंग का हिजाब, कपड़े और छात्रों ने काली शेरवानी और जैकेट पहन कर विरोध जताया और कुलपति से इस्तीफा मांग की.

छात्र-छात्राओं ने ब्लैक डे के रूप में प्रोटेस्ट मार्च निकाला.

बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 30वें दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नेशनल सेक्रेटरी समीर, अतीब खान और अध्यक्ष असरफ अली ने छात्रों को संबोधित किया. वहीं सूफीयान प्रतापगढ़ी ने अपनी इंकलाबी शायरी से छात्रों की तालियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द


छात्र याकूब मुर्तजा ने कहा कि 15 दिसम्बर की घटना को लेकर प्रोटेस्ट जारी है. पुलिसवालों ने बर्बरता से छात्रों की पिटाई की थी. छात्रों की मांग है कुलपित व रजिस्ट्रार इस्तीफा दें. ये विश्वविद्यालय के जिम्मेदार हैं, लेकिन वे गायब हैं. छात्रों से नहीं मिले. वे केवल बाहर से ही छात्रों के साथ दिखते हैं. याकूब ने कहा कि क्या जिम्मेदार कुलपति बाहर से ही पत्र लिख कर छात्रों के साथ होना दर्शा रहे हैं. ये नहीं चलेगा.

अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल के एक महीने पूरे होने पर एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ विरोध मार्च निकाला गया. इस मार्च को ब्लैक-डे नाम दिया गया. मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. इस दौरान छात्राओं ने काले रंग का हिजाब, कपड़े और छात्रों ने काली शेरवानी और जैकेट पहन कर विरोध जताया और कुलपति से इस्तीफा मांग की.

छात्र-छात्राओं ने ब्लैक डे के रूप में प्रोटेस्ट मार्च निकाला.

बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 30वें दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नेशनल सेक्रेटरी समीर, अतीब खान और अध्यक्ष असरफ अली ने छात्रों को संबोधित किया. वहीं सूफीयान प्रतापगढ़ी ने अपनी इंकलाबी शायरी से छात्रों की तालियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द


छात्र याकूब मुर्तजा ने कहा कि 15 दिसम्बर की घटना को लेकर प्रोटेस्ट जारी है. पुलिसवालों ने बर्बरता से छात्रों की पिटाई की थी. छात्रों की मांग है कुलपित व रजिस्ट्रार इस्तीफा दें. ये विश्वविद्यालय के जिम्मेदार हैं, लेकिन वे गायब हैं. छात्रों से नहीं मिले. वे केवल बाहर से ही छात्रों के साथ दिखते हैं. याकूब ने कहा कि क्या जिम्मेदार कुलपति बाहर से ही पत्र लिख कर छात्रों के साथ होना दर्शा रहे हैं. ये नहीं चलेगा.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसम्बर को हुये बवाल के एक महीना पूरे होने पर छात्र छात्राओं ने ब्लैक डे के रुप में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ विरोध मार्च निकाला गया. जिसमें छात्रों ने सिर पर पट्टियां बांध कर  नारेबाजी की . ब्लैक डे मार्च  चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक गया.इस दौरान छात्राओं ने काले रंग का हिजाब,कपड़े और छात्रों ने काली शेरवानी और जैकेट पहन कर विरोध जताया . छात्रों ने बताया कि 15 दिसम्बर के दिन छात्रों पर लाठी चार्ज,आंसू गैस व स्टन ग्रेनेड से  मारा गया,जिसमें दर्जनों छात्र घायल हुये. उसी दिन के जख्म को फिर से याद कर रहे हैं.और कुलपति से इस्तीफा मांग रहे हैं. 









Body:बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 30 वें दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नेशनल सेक्रेटरी समीर ,अतीब खान और अध्यक्ष असरफ अली ने छात्रों को संबोधित किया.वहीं सूफीयान प्रतापगढ़ी ने अपनी इंकलाबी शायरी से छात्रों की तालियां बटोरी.


Conclusion:छात्र याकूब मुर्तजा ने कहा कि 15 दिसम्बर की घटना को लेकर प्रोटेस्ट जारी है.हमें गोलियों या टीयर गैस से फर्क नहीं पड़ता.पुलिस वालों ने बर्बरता से छात्रों की पिटाई की थी .छात्रों की मांग है वीसी व रजिस्ट्रार इस्तीफा दें. क्यों कि ये विश्वविद्यालय के जिम्मेदार है.लेकिन वे गायब है. छात्रों से नहीं मिले.वे केवल बाहर से ही छात्रों के साथ दिखते हैं. याकूब ने कहा कि क्या जिम्मेदार वीसी बाहर से ही पत्र लिख कर छात्रों के साथ होना दर्शा रहे है. ये नहीं चलेगा. 

बाइट - निदा ,प्रवक्ता, एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी
बाइट - याकूब मुर्तजा , विधि छात्र

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535     
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.