ETV Bharat / state

AMU में भड़के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका - अलीगढ़ समाचार

एएमयू में छात्रों ने कुलपति ने खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कुलपति का पुतला भी फूंका. इस दौरान छात्रों ने NRC और CAA को वापस लेने की मांग की.

Etv Bharat
एएमयू छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:28 PM IST

अलीगढ़: एएमयू में धरना दे रहे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला बाबे सैय्यद गेट पर फूंका. एएमयू छात्र कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. दरअसल, 15 दिसंबर की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है. 15 दिसंबर को कुलपति ने पुलिस को कैंपस में बुलाया था और छात्रों की पिटाई की गई थी.

एएमयू छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका.

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग
कुलपति के इस्तीफा न देने पर छात्रों ने हंगर स्ट्राइक पर बैठने का एलान किया है. डक प्वाइंट से बाबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. एनआरसी और सीएए को वापस लेने की भी मांग की गई.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने AMU की सुरक्षा पर उठाए सवाल

प्रोटेस्ट के दौरान छात्रों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. इस दौरान केसरिया, हरा और सफेद रंग के गुब्बारे लेकर छात्र मार्च में शामिल थे. प्रोटेस्ट में छात्रों के साथ छोटे बच्चे भी मौजूद थे. सरकार से एनआरसी और सीएए को वापस लेने के नारे भी लगाए गए.

हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे छात्र
बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला फूंका गया. छात्रा निदा ने बताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. इसलिए पुतला फूंका है. निदा ने कहा कि 26 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कुलपति इस्तीफा नहीं देते हैं तो छात्र हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे.

अलीगढ़: एएमयू में धरना दे रहे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला बाबे सैय्यद गेट पर फूंका. एएमयू छात्र कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. दरअसल, 15 दिसंबर की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है. 15 दिसंबर को कुलपति ने पुलिस को कैंपस में बुलाया था और छात्रों की पिटाई की गई थी.

एएमयू छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका.

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग
कुलपति के इस्तीफा न देने पर छात्रों ने हंगर स्ट्राइक पर बैठने का एलान किया है. डक प्वाइंट से बाबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. एनआरसी और सीएए को वापस लेने की भी मांग की गई.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने AMU की सुरक्षा पर उठाए सवाल

प्रोटेस्ट के दौरान छात्रों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. इस दौरान केसरिया, हरा और सफेद रंग के गुब्बारे लेकर छात्र मार्च में शामिल थे. प्रोटेस्ट में छात्रों के साथ छोटे बच्चे भी मौजूद थे. सरकार से एनआरसी और सीएए को वापस लेने के नारे भी लगाए गए.

हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे छात्र
बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला फूंका गया. छात्रा निदा ने बताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. इसलिए पुतला फूंका है. निदा ने कहा कि 26 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कुलपति इस्तीफा नहीं देते हैं तो छात्र हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धरना दे रहे छात्रों ने कुलपति व रजिस्ट्रार का बाबे सैय्यद गेट पर पुतला फूंका. एएमयू छात्र कुलपति व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.दरअसल 15 दिसम्बर की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है.क्योकि कुलपति द्वारा पुलिस को कैंपस में बुलाने और छात्रों की पिटाई की गई थी. वहीं कुलपति के इस्तीफा नहीं देने पर छात्रों ने  हंगर स्ट्राइक पर बैठने का ऐलान किया है. इस दौरान डक प्वाइंट से बाबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया.और एनआरसी व सीएए को वापस लेने की मांग की गई. 






Body:डक प्वाइंट से छात्र विरोध मार्च ले बढें. तो उनके हाथों में तिरंगा लहरा रहा था.वहीं केसरिया हरा व सफेद रंग के गुब्बारे लेकर छात्र मार्च में शामिल थे. इनमें छात्रों के साथ छोटे बच्चे भी मौजूद थे.हालाकि विरोध एनआरसी , सीएए का कर रहे थे. लेकिन कुलपति व रजिस्ट्रार के नारे लगा रहे थे.वहीं बीच बीच में हम ले कर रहेंगे आजादी की आवाजें  भी आ रही थी. सरकार से एनआरसी व सीएए को वापस लेने के नारे भी लगाये गये. 


Conclusion:प्रोटेस्ट मार्च बाबे सैय्यद गेट पर पहुंचा और यहां पर एएमयू कुलपति व रजिस्ट्रार का पुतला फूंका गया.छात्र इंजमामुल हक ने बताया कि कुलपति के इशारे पर छात्रों के सिर और हाथ तुड़वाये और कहते है कि मैं मगरमच्छ के आंसू नहीं रो  रहा हूं.उन्होंने कहा कि क्लासेस का बहिष्कार चलता रहेगा. जब तक सरकार एनआरसी , सीएए कानून वापस नहीं लेती है. छात्रा निदा ने बताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है. इसलिए पुतला फूंका है. निदा ने कहा कि 26 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.कुलपति इस्तीफा नहीं देते है.तो छात्र हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे . 


बाइट - इंजमामुल हक , छात्र
बाइट - निदा , प्रवक्ता , छात्र एएमयू कार्डिनेशन कमेटी

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535  


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.