अलीगढ़: एएमयू में धरना दे रहे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला बाबे सैय्यद गेट पर फूंका. एएमयू छात्र कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. दरअसल, 15 दिसंबर की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है. 15 दिसंबर को कुलपति ने पुलिस को कैंपस में बुलाया था और छात्रों की पिटाई की गई थी.
एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग
कुलपति के इस्तीफा न देने पर छात्रों ने हंगर स्ट्राइक पर बैठने का एलान किया है. डक प्वाइंट से बाबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. एनआरसी और सीएए को वापस लेने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने AMU की सुरक्षा पर उठाए सवाल
प्रोटेस्ट के दौरान छात्रों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. इस दौरान केसरिया, हरा और सफेद रंग के गुब्बारे लेकर छात्र मार्च में शामिल थे. प्रोटेस्ट में छात्रों के साथ छोटे बच्चे भी मौजूद थे. सरकार से एनआरसी और सीएए को वापस लेने के नारे भी लगाए गए.
हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे छात्र
बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू कुलपति और रजिस्ट्रार का पुतला फूंका गया. छात्रा निदा ने बताया कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. इसलिए पुतला फूंका है. निदा ने कहा कि 26 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कुलपति इस्तीफा नहीं देते हैं तो छात्र हंगर स्ट्राइक पर बैठेंगे.