ETV Bharat / state

AMU के पीएचडी छात्र पर कुत्तों का हमला, गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 4:29 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात पीएचडी छात्र पर छह से अधिक कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे पीएचडी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के शरीर पर जगह-जगह पंजे और दांतों के निशान है. कुत्तों के हमले से घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. घटना एएमयू कैंपस के एमएम हॉल की है.

यह बोला घायल पीएचडी छात्र.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी कर रहे खालिद हसन देर रात हॉस्टल के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो कुत्तों ने अटैक कर दिया. हालांकि खालिद हसन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन खूंखार कुत्तों ने खालिद पर हमला बोल दिया. खालिद हसन बचने के लिए भागने लगे. इस दौरान पांच कुत्ते और आ गए. कुत्तों के हमले से खालिद गिर पड़े. इस दौरान कुत्तों ने खालिद पर पंजों और दातों से हमला कर दिया.

खालिद चिल्लाते चीखते रहे लेकिन कुत्तों ने अपना खूखांर रुप दिखाया. खालिद खुद को बचाते हुए उठकर हॉस्टल के कॉमन रूम की तरफ भागे लेकिन कुत्तों ने पीछा नहीं छोड़ा. हॉस्टल के छात्रों ने कॉमन हॉल का दरवाजा खोला तो खालिद कॉमन हाल में घुसकर अपनी जान बचा पाए.

खालिद ने बताया कि सिर को छोड़कर पूरे शरीर में दांत और पंजे मारकर कुत्तों ने घायल कर दिया है. खालिद शर्ट, पैंट और स्लिपर पहने हुए थे. हालांकि नगर निगम एएमयू में अभियान चलाकर दर्जनभर से ज्यादा कुत्ते पकड़ चुका है लेकिन अभी भी खतरनाक कुत्तों का एएमयू कैंपस में बसेरा है. खालिद ने बताया कि मार्च में ही पीएचडी में एडमिशन लिया. खालिद ने पिछले दिनों रिटायर डॉक्टर पर कुत्तों के हमले से हुई मौत के बारे में सुना है जिसको लेकर खालिद खौफ में है. खालिद ने बताया जब कुत्ते भौंक रहे थे. तब बहुत डरा हुआ था और जेहन में कुत्ते से मौत का ख्याल आ रहा था.

खालिद ने बताया कि कुत्तों के माहौल के चलते छात्रों में डर है. छात्र सही से रह नहीं पा रहा है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी से देर रात में छात्रों का आना जाना रहता है. इस दौरान रास्ते में कई कुत्तों का सामना होता है जिसको लेकर डर का माहौल रहता है. खालिद ने बताया कि कुत्तों को लेकर एएमयू प्रशासन नगर निगम कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को सिक्योरिटी नहीं होगा तो छात्रों को समस्या आएगी. खालिद ने बताया कि लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है. जिसमें रात में भी छात्र पढ़ने के लिए जाता है. वहीं एएमयू प्राक्टर ने बताया कि कुत्तों से सावधानी के के लिए हास्टल के प्रभारी से बात की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री धर्मपाल सिंह के बयान पर शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार, बोले-इनके इशारे पर हुई अतीक की हत्या, विपक्ष की कोई लड़ाई नहीं

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात पीएचडी छात्र पर छह से अधिक कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे पीएचडी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के शरीर पर जगह-जगह पंजे और दांतों के निशान है. कुत्तों के हमले से घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. घटना एएमयू कैंपस के एमएम हॉल की है.

यह बोला घायल पीएचडी छात्र.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी कर रहे खालिद हसन देर रात हॉस्टल के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो कुत्तों ने अटैक कर दिया. हालांकि खालिद हसन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन खूंखार कुत्तों ने खालिद पर हमला बोल दिया. खालिद हसन बचने के लिए भागने लगे. इस दौरान पांच कुत्ते और आ गए. कुत्तों के हमले से खालिद गिर पड़े. इस दौरान कुत्तों ने खालिद पर पंजों और दातों से हमला कर दिया.

खालिद चिल्लाते चीखते रहे लेकिन कुत्तों ने अपना खूखांर रुप दिखाया. खालिद खुद को बचाते हुए उठकर हॉस्टल के कॉमन रूम की तरफ भागे लेकिन कुत्तों ने पीछा नहीं छोड़ा. हॉस्टल के छात्रों ने कॉमन हॉल का दरवाजा खोला तो खालिद कॉमन हाल में घुसकर अपनी जान बचा पाए.

खालिद ने बताया कि सिर को छोड़कर पूरे शरीर में दांत और पंजे मारकर कुत्तों ने घायल कर दिया है. खालिद शर्ट, पैंट और स्लिपर पहने हुए थे. हालांकि नगर निगम एएमयू में अभियान चलाकर दर्जनभर से ज्यादा कुत्ते पकड़ चुका है लेकिन अभी भी खतरनाक कुत्तों का एएमयू कैंपस में बसेरा है. खालिद ने बताया कि मार्च में ही पीएचडी में एडमिशन लिया. खालिद ने पिछले दिनों रिटायर डॉक्टर पर कुत्तों के हमले से हुई मौत के बारे में सुना है जिसको लेकर खालिद खौफ में है. खालिद ने बताया जब कुत्ते भौंक रहे थे. तब बहुत डरा हुआ था और जेहन में कुत्ते से मौत का ख्याल आ रहा था.

खालिद ने बताया कि कुत्तों के माहौल के चलते छात्रों में डर है. छात्र सही से रह नहीं पा रहा है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी से देर रात में छात्रों का आना जाना रहता है. इस दौरान रास्ते में कई कुत्तों का सामना होता है जिसको लेकर डर का माहौल रहता है. खालिद ने बताया कि कुत्तों को लेकर एएमयू प्रशासन नगर निगम कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को सिक्योरिटी नहीं होगा तो छात्रों को समस्या आएगी. खालिद ने बताया कि लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है. जिसमें रात में भी छात्र पढ़ने के लिए जाता है. वहीं एएमयू प्राक्टर ने बताया कि कुत्तों से सावधानी के के लिए हास्टल के प्रभारी से बात की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री धर्मपाल सिंह के बयान पर शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार, बोले-इनके इशारे पर हुई अतीक की हत्या, विपक्ष की कोई लड़ाई नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.