अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर के एग्जाम पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है. डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. सेंटर के निदेशक नफीस अंसारी ने बताया कि अब परीक्षाएं 1 अप्रैल से होंगी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का सेंटर केरल, मुर्शिदाबाद, बिहार के किशनगढ़ के अलावा दिल्ली में भी है. यह परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन जिन परीक्षाओं में छात्रों की संख्या ज्यादा थी. उन परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी गई है.
डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रोफेसर नफीस अंसारी ने बताया कि 6000 छात्र सेंटर से जुड़े हैं, जिसमें स्नातक डिग्री कोर्स के साथ एमकॉम, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बीएससी कंप्यूटर के छात्र शामिल हैं. सेंटर के निदेशक ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार यह निर्णय लिया गया है.
सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन की वेबसाइट पर परीक्षाओं की नई डेट जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थी साइट पर जाकर देख सकते हैं. निदेशक नफीस अंसारी ने बताया कि जिन परीक्षा केन्द्रों में छात्रों की संख्या ज्यादा है. वहां पर परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई गई है. वहीं एएमयू के हास्टल में होने वाले कार्यक्रम को भी रद कर डेट आगे बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें- CAA प्रदर्शनकारियों की मदद करेगा AMU में बना कानूनी सहायता डेस्क