ETV Bharat / state

AMU छात्र शोभित सिंह को गिरफ्तार करने की मांग, बीटेक कक्षाओं का बहिष्कार - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय क्रिकेट विवाद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में क्रिकेट मैच के दौरान दो छात्रों में विवाद हुआ था. आरोपी छात्र शोभित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, नाराज छात्र विश्वविद्यालय से शोभित सिंह को निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
AMU cricket controversy
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:25 AM IST

अलीगढ़: जिले में क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र साजिद की पिटाई के विरोध में मुस्लिम छात्रों ने इंजीनियर कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार किया. हालांकि, आरोपी बीटेक छात्र शोभित सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, छात्रों की मांग है कि सोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासन किया जाए.


दरअसल, एएमयू के नदीम तरीन हॉस्टल में बुधवार को क्रिकेट में बाउंड्री को लेकर दो गुट भिड़ गए. इसमें एक छात्र कश्मीर निवासी साजिद पर चंदौली के रहने वाले छात्र शोभित सिंह ने हमला बोल दिया. इसके बाद कश्मीरी बीटेक छात्र साजिद की बैट से पिटाई करने से हालत गंभीर हो गई. वहीं, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि शोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए और उसे एएमयू में दाखिला न दिया जाए. मांग पूरी नहीं होने पर इंजीनियरिंग के मुस्लिम छात्रों ने शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.

इसे भी पढ़े-मेरठ में पुराने विवाद के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

विरोध कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी छात्र शोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासित नहीं किया जाएगा, तब तक शैक्षिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. वहीं, विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन टेंशन में है. छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छात्र समझौते को तैयार नहीं है. हालांकि, आरोपी छात्र शोभित सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. निष्कासन की कार्रवाई नियमानुसार ही संभव है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन शोभित सिंह के निष्कासन पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़े-छात्राओं के साथ टीचर करता था अश्लील हरकतें, छात्रा की शिकायत पर हुई जेल

अलीगढ़: जिले में क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र साजिद की पिटाई के विरोध में मुस्लिम छात्रों ने इंजीनियर कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार किया. हालांकि, आरोपी बीटेक छात्र शोभित सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, छात्रों की मांग है कि सोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासन किया जाए.


दरअसल, एएमयू के नदीम तरीन हॉस्टल में बुधवार को क्रिकेट में बाउंड्री को लेकर दो गुट भिड़ गए. इसमें एक छात्र कश्मीर निवासी साजिद पर चंदौली के रहने वाले छात्र शोभित सिंह ने हमला बोल दिया. इसके बाद कश्मीरी बीटेक छात्र साजिद की बैट से पिटाई करने से हालत गंभीर हो गई. वहीं, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि शोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए और उसे एएमयू में दाखिला न दिया जाए. मांग पूरी नहीं होने पर इंजीनियरिंग के मुस्लिम छात्रों ने शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.

इसे भी पढ़े-मेरठ में पुराने विवाद के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

विरोध कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी छात्र शोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासित नहीं किया जाएगा, तब तक शैक्षिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. वहीं, विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन टेंशन में है. छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छात्र समझौते को तैयार नहीं है. हालांकि, आरोपी छात्र शोभित सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. निष्कासन की कार्रवाई नियमानुसार ही संभव है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन शोभित सिंह के निष्कासन पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़े-छात्राओं के साथ टीचर करता था अश्लील हरकतें, छात्रा की शिकायत पर हुई जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.