अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हाल ही में जारी शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की ’नवाचार पर संस्थानों की अटल रैंकिंग 2021’ में उत्कृष्ट केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में ‘बैंड-एक्सीलेंट’ में स्थान दिया गया है.
अकादमिक पाठ्यक्रमों में उत्कृष्टता, सफल नवाचार, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विशेष बुनियादी ढांचे, पेटेंट फाइलिंग, सहयोग और पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी, अनुसंधान आउटपुट और प्रौद्योगिकी हस्तानांतरण के मापदंडों पर AMU को शीर्ष स्थान के लिए चयनित किया गया है.
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू की असली ताकत अनुसंधान और नवाचार में योगदान को एआरआईआईए ‘बैंड-एक्सीलेंट’ रैंक के साथ उचित मान्यता मिली है.
एएमयू छात्रों को नवाचार की संस्कृति प्रदान कर रहा है. शिक्षकों को इनोवेटर्स, आउट-आफ-द-बाक्स विचारकों और समस्या का समाधान प्रदान करने वालों के रूप में तैयार करता है. इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि एएमयू इस रैंकिंग से खुश है. हम छात्रों और शिक्षकों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपायों को जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू दम हो तो राम मंदिर निर्माण रोक लो
AMU के रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रो एम सालिम बेग ने कहा कि एआरआईआईए ‘बैंड-एक्सीलेंट’ रैंक एएमयू परिवार के लिए अच्छी खबर है. यह परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और नवाचार को और बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि यह रैंक गतिशील विश्वविद्यालय प्रशासन के कारण संभव हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप