ETV Bharat / state

एएमयू में झुके हुए तिरंगे झंडो को प्रशासन ने हटवाया - एएमयू में तिरंगा अभियान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगे झुके हुए तिरंगा झंडो को एएमयू प्रशासन ने हटवा दिया है.

तिरंगा झंडो को प्रशासन ने हटवाया
तिरंगा झंडो को प्रशासन ने हटवाया
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 11:02 PM IST

अलीगढ़: शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाया गया था तो वहीं यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार बाबे -ए- सैयद गेट से सैंटनरी गेट तक बिजली के खंभों पर झुके हुए झंडों को लगा दिया गया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई तो आनन-फानन में एएमयू प्रशासन ने झुके हुए सभी झंडों को हटवाया है.भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में "आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया जा रहा है. इसके चलते पूरे देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा.

झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया
झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया

इस पर एएमयू पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है और तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. जिसमें मैराथन, लेक्चर, सेमिनार, पेंटिंग कंपटीशन वगैरह शामिल है. आगे एएमयु कैंपस में झुके हुए तिरंगे पर सवाल का जवाब देते हुए पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया झुके हुए तरंगे कभी नहीं लगाए जाते है. तिरंगा सीधा होता है और ऊंचाई पर लगाया जाता है.

झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया
झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया

ये भी पढ़ें:15 अगस्त को थम जाएगी लखनऊ की रफ्तार, पूरा शहर सीएम योगी के साथ गाएगा राष्ट्रगान



वहीं, देखने वाली बात अब ये होगी कि अगर झंडे सही लगे थे, तो आनन-फानन में एएमयू प्रशासन द्वारा सभी झंडो को क्यों हटाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाया गया था तो वहीं यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार बाबे -ए- सैयद गेट से सैंटनरी गेट तक बिजली के खंभों पर झुके हुए झंडों को लगा दिया गया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई तो आनन-फानन में एएमयू प्रशासन ने झुके हुए सभी झंडों को हटवाया है.भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में "आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया जा रहा है. इसके चलते पूरे देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा.

झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया
झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया

इस पर एएमयू पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है और तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. जिसमें मैराथन, लेक्चर, सेमिनार, पेंटिंग कंपटीशन वगैरह शामिल है. आगे एएमयु कैंपस में झुके हुए तिरंगे पर सवाल का जवाब देते हुए पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया झुके हुए तरंगे कभी नहीं लगाए जाते है. तिरंगा सीधा होता है और ऊंचाई पर लगाया जाता है.

झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया
झुके हुए तिरंगा झंडा को हटवाया

ये भी पढ़ें:15 अगस्त को थम जाएगी लखनऊ की रफ्तार, पूरा शहर सीएम योगी के साथ गाएगा राष्ट्रगान



वहीं, देखने वाली बात अब ये होगी कि अगर झंडे सही लगे थे, तो आनन-फानन में एएमयू प्रशासन द्वारा सभी झंडो को क्यों हटाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.