अलीगढ़ : भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और उनकी टीम ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया. फ्रांस के राजदूत और उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने किया. कुलपति और फ्रांस के राजदूत ने फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों और एएमयू के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की.
कुलपति ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विषय शिक्षा के साथ उच्च गुणवत्ता वाला विश्वविद्यालय है. दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के लाभ के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एएमयू फ्रांस समेत अन्य विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग की सभी संभावनाएं तलाशेगा. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने एएमयू में छात्रों के बीच फ्रेंच भाषा को बढ़ावा देने पर चर्चा की और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए फ्रांस सरकार के साथ एक विकास और ज्ञान विनिमय कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस बात पर भी जोर दिया कि एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) तैयार किया जाना चाहिए.
एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस), डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अब्दुल अलीम, प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली, फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन प्रोफेसर जावेद इकबाल और सावन कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर फ्रेंच भाषा अनुभाग, विदेशी भाषा विभाग, एएमयू विशेष रूप से मौजूद थे.
फ्रांसीसी राजदूत के साथ अमल बिन हागोग, राजनीतिक परामर्शदाता, डॉ. फैबियन चरॉक्स, विज्ञान और उच्च शिक्षा अताशे, लेय पॉल, परियोजना प्रबंधक और जितेन्द्र सिंह, शैक्षिक सहयोग के उप सहचारी ने विदेशी भाषा विभाग का दौरा किया.
उन्होंने छात्रों से संवाद किया और फ्रांस में अध्ययन के अवसरों पर प्रकाश डाला. उन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए अपने विचार रखे. उन्होंने भारत में फ्रांस के दूतावास और एएमयू के बीच सहयोग पर जोर दिया. फ्रांसीसी राजदूत लेनिन ने एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और विश्वविद्यालय मस्जिद, स्ट्रेची हॉल और मौलाना आजाद पुस्तकालय का दौरा किया.
ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत