ETV Bharat / state

पत्नी की अस्मत का सौदा करता था दरिंदा पति, दहेज की मांग पूरी न होने पर कराता था जिस्मफरोशी - rape with woman in aligarh

अलीगढ़ से एक विवाहिता से जिस्मफरोशी कराने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने हरदुआगंज थाने में पति के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 12:34 PM IST

अलीगढ़: पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा करा पैसा कमाने वाले पति की दरिंदगी सामने आई है. दरअसल, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लाचार पत्नी को अपना जिस्म बेचना पड़ा. मजबूर विवाहिता की अपने घर में ही कई बार इज्जत तार-तार हुई. वहीं, विवाहिता ने हिम्मत कर दरिंदें पति का विरोध किया तो उसे मारपीट कर गंभीर हालत में मायके के पास छोड़कर भाग गया. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है. युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव ढल्ला में हुई थी. वहीं, पीड़िता ने हरदुआगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर निवासी जयवीर के साथ हुई थी. युवती के पिता नहीं हैं. मां और भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार विवाह में दान दहेज देकर विवाह संपन्न कराया था. युवती की आठ माह की बेटी भी है. विवाह के बाद कुछ दिन जयवीर व अन्य ससुरालियों ने उससे अच्छा व्यवहार किया. लेकिन, इसके बाद जयवीर मायके से बाइक और 50 हज़ार रुपये लाने के लिए कहने लगा. मां की गरीबी का हवाला देकर युवती ने पैसे लाने से मना कर दिया. इसके बाद जयवीर मारपीट करने लगा और मायके से रिश्ता रखने पर पाबंदी लगा दी.

जयवीर ने पत्नी से कहा कि पैसे तो तुझे कमा कर देने होंगे. चाहे शरीर बेचकर ही क्यों न देना पड़े. इस दौरान जयवीर ने पत्नी का उत्पीड़न किया. पीड़िता ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व शाम के समय उसके पति और दोनों ननद मिलकर उसके जिस्म का सौदा कर अज्ञात व्यक्ति को घर पर बुलाया था. फिर उसके साथ सोने को कहा था. जब विरोध किया तो कमरे में बंद कर पीटा. वहीं, अज्ञात युवक ने जबरन दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने बताया कि तीन बार बाहर के लोगों को घर बुलाकर डरा-धमका कर गलत काम कराया गया. वहीं, चौथी बार जब अज्ञात व्यक्ति से जिस्म का सौदा किया तो वह भूसे के कमरे में छिप गई. काफी देर बाद बाहर निकलने पर पति और दोनों ननदों ने जमकर पीटा. पीड़िता ने हिम्मत कर गलत कामों का विरोध कर गांव वालों और परिवारी जनों को बताने की धमकी दी तो जयवीर और देवर मायके के बाहर छोड़कर भाग गए. तभी से पीड़िता मां के साथ रह रही है. पति की प्रताड़ना से पीड़िता की हालत खराब थी. ठीक होने के बाद पीड़िता ने मां और बहन के साथ थाना हरदुआगंज में पति के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. हालांकि, मामले में हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा अभी दर्ज नहीं किया गया है. मामले को पुलिस के मिडिएशन सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरने वाली कथित दुराचार पीड़िता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

अलीगढ़: पत्नी से जिस्मफरोशी का धंधा करा पैसा कमाने वाले पति की दरिंदगी सामने आई है. दरअसल, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लाचार पत्नी को अपना जिस्म बेचना पड़ा. मजबूर विवाहिता की अपने घर में ही कई बार इज्जत तार-तार हुई. वहीं, विवाहिता ने हिम्मत कर दरिंदें पति का विरोध किया तो उसे मारपीट कर गंभीर हालत में मायके के पास छोड़कर भाग गया. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है. युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव ढल्ला में हुई थी. वहीं, पीड़िता ने हरदुआगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी डेढ़ साल पहले बुलंदशहर निवासी जयवीर के साथ हुई थी. युवती के पिता नहीं हैं. मां और भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार विवाह में दान दहेज देकर विवाह संपन्न कराया था. युवती की आठ माह की बेटी भी है. विवाह के बाद कुछ दिन जयवीर व अन्य ससुरालियों ने उससे अच्छा व्यवहार किया. लेकिन, इसके बाद जयवीर मायके से बाइक और 50 हज़ार रुपये लाने के लिए कहने लगा. मां की गरीबी का हवाला देकर युवती ने पैसे लाने से मना कर दिया. इसके बाद जयवीर मारपीट करने लगा और मायके से रिश्ता रखने पर पाबंदी लगा दी.

जयवीर ने पत्नी से कहा कि पैसे तो तुझे कमा कर देने होंगे. चाहे शरीर बेचकर ही क्यों न देना पड़े. इस दौरान जयवीर ने पत्नी का उत्पीड़न किया. पीड़िता ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व शाम के समय उसके पति और दोनों ननद मिलकर उसके जिस्म का सौदा कर अज्ञात व्यक्ति को घर पर बुलाया था. फिर उसके साथ सोने को कहा था. जब विरोध किया तो कमरे में बंद कर पीटा. वहीं, अज्ञात युवक ने जबरन दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने बताया कि तीन बार बाहर के लोगों को घर बुलाकर डरा-धमका कर गलत काम कराया गया. वहीं, चौथी बार जब अज्ञात व्यक्ति से जिस्म का सौदा किया तो वह भूसे के कमरे में छिप गई. काफी देर बाद बाहर निकलने पर पति और दोनों ननदों ने जमकर पीटा. पीड़िता ने हिम्मत कर गलत कामों का विरोध कर गांव वालों और परिवारी जनों को बताने की धमकी दी तो जयवीर और देवर मायके के बाहर छोड़कर भाग गए. तभी से पीड़िता मां के साथ रह रही है. पति की प्रताड़ना से पीड़िता की हालत खराब थी. ठीक होने के बाद पीड़िता ने मां और बहन के साथ थाना हरदुआगंज में पति के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. हालांकि, मामले में हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा अभी दर्ज नहीं किया गया है. मामले को पुलिस के मिडिएशन सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरने वाली कथित दुराचार पीड़िता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.