ETV Bharat / state

अलीगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में अपहृत तीन साल की बच्ची को किया बरामद

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:27 PM IST

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से 3 वर्षीय बच्ची को 4 कार सवार बदमाश अपहृत कर ले गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. वहीं, घटना को लेकर नगर निगम के सीसीटीवी कैमरे में तलाश किया गया.

अलीगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में अपह्रत तीन साल की बच्ची को किया बरामद
अलीगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में अपह्रत तीन साल की बच्ची को किया बरामद

अलीगढ़ : अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अपहृत 3 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची मिलने से मजदूर के परिवार की खुशियां लौट आईं. वहीं, एसएसपी ने पीड़ित परिवार को बच्ची सौंप कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से 3 वर्षीय बच्ची को 4 कार सवार बदमाश अपहृत कर ले गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. वहीं, घटना को लेकर नगर निगम के सीसीटीवी कैमरे में तलाश किया गया.

यह भी पढ़ें : AMU की छात्रा सना अतहर को जर्मनी के प्रतिष्ठित सारलैंड विश्वविद्यालय में मिला प्रवेश

बताया जाता है कि सफेद कार सवार युवक एएमयू के रास्ते से घुसकर अनूपशहर रोड की ओर निकल गए. थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. वहीं चंद घंटों में बच्ची को बरामद कर लिया गया. घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

वहीं, बच्ची मिलने की सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों को बच्ची की पहचान करवायी गई. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परिजनों को बच्ची मिलने पर ढांढस बंधाया. अपहरण के बारे में थाना सिविल लाइन पुलिस पूछताछ कर रही है.

अलीगढ़ : अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अपहृत 3 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची मिलने से मजदूर के परिवार की खुशियां लौट आईं. वहीं, एसएसपी ने पीड़ित परिवार को बच्ची सौंप कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से 3 वर्षीय बच्ची को 4 कार सवार बदमाश अपहृत कर ले गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. वहीं, घटना को लेकर नगर निगम के सीसीटीवी कैमरे में तलाश किया गया.

यह भी पढ़ें : AMU की छात्रा सना अतहर को जर्मनी के प्रतिष्ठित सारलैंड विश्वविद्यालय में मिला प्रवेश

बताया जाता है कि सफेद कार सवार युवक एएमयू के रास्ते से घुसकर अनूपशहर रोड की ओर निकल गए. थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. वहीं चंद घंटों में बच्ची को बरामद कर लिया गया. घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

वहीं, बच्ची मिलने की सूचना पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों को बच्ची की पहचान करवायी गई. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परिजनों को बच्ची मिलने पर ढांढस बंधाया. अपहरण के बारे में थाना सिविल लाइन पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.