ETV Bharat / state

अलीगढ़ में हेलमेट लगाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा कार सवार, हेलमेट न लगाने पर हुआ था चालान

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 12:50 AM IST

अलीगढ़ में हेलमेट लगाकर एसएसपी ऑफिस पीड़ित कार सवार पहुंचा. चालान में हेलमेट न लगाने का बताया गया था कारण.

कार चालक को पहनना पड़ा हेलमेट.

अलीगढ़: जिले में ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक के घर पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट न पहने रहने को लेकर 500 रुपये के जुर्माने का ई-चालान भेज दिया. कार चालक भय के कारण कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर हो गया. कार में हेलमेट लगाकर 500 रुपये जुर्माने का ई-चालान लेकर कार मालिक शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा.

कार चालक को पहनना पड़ा हेलमेट.

शनिवार को सिविल लाइन स्थित एसएसपी ऑफिस पर एक युवक कार ड्राइविंग करते वक्त हेलमेट पहने हुए नजर आया, जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया. यह देख लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. जब कार चालक युवक से इसकी वजह जानी गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया.

युवक ने अपना नाम पीयूष वार्ष्णेय बताया. उसका कहना था कि उसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान भेजा गया है. चालान पर उसकी कार का नंबर अंकित है. हालांकि वह कार ड्राइविंग कर रहा है, फिर भी उसे बिना हेलमेट न पहनने को लेकर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर ई-चालान भेजा गया. इसी कारण अब वह कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर है.

ट्रैफिक पुलिस का रूल्स इतना तगड़ा हो गया है कि बिना देखे ही वह धड़ाधड़ चालान काटने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. चाहे फिर उससे किसी को किसी भी तरह की परेशानीयों से क्यों न गुजरना पड़े.

कार चालक पीयूष ने बताया कि मेरा चालन जो आया है कि आपने कारण हेलमेट नहीं लगा रखा है, उसके कारण मुझे 500 रुपये का ई-चालन मुझे मिला था. मुझे डर है कहीं कि मुझे ई-चालान न मिल जाए, कहीं मेरा दोबारा चालान न कट जाए बिना हेलमेट लगाए. उसी डर के कारण मैं हेलमेट लगाकर चल रहा हूं. इसमें सीधे-सीधे प्रशासन की कमी दिखाई दे रही है. जो इस कार्रवाई को कर रहे हैं. उसी की कंप्लेंट हम लेकर यहां आए हैं. उसी की उम्मीद से हमने कंप्लेंट की है. उम्मीद है कि हमें न्याय मिले अपना पक्ष मिले.

अलीगढ़: जिले में ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक के घर पर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट न पहने रहने को लेकर 500 रुपये के जुर्माने का ई-चालान भेज दिया. कार चालक भय के कारण कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर हो गया. कार में हेलमेट लगाकर 500 रुपये जुर्माने का ई-चालान लेकर कार मालिक शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा.

कार चालक को पहनना पड़ा हेलमेट.

शनिवार को सिविल लाइन स्थित एसएसपी ऑफिस पर एक युवक कार ड्राइविंग करते वक्त हेलमेट पहने हुए नजर आया, जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया. यह देख लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. जब कार चालक युवक से इसकी वजह जानी गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया.

युवक ने अपना नाम पीयूष वार्ष्णेय बताया. उसका कहना था कि उसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान भेजा गया है. चालान पर उसकी कार का नंबर अंकित है. हालांकि वह कार ड्राइविंग कर रहा है, फिर भी उसे बिना हेलमेट न पहनने को लेकर मोटरसाइकिल चलाने को लेकर ई-चालान भेजा गया. इसी कारण अब वह कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर है.

ट्रैफिक पुलिस का रूल्स इतना तगड़ा हो गया है कि बिना देखे ही वह धड़ाधड़ चालान काटने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. चाहे फिर उससे किसी को किसी भी तरह की परेशानीयों से क्यों न गुजरना पड़े.

कार चालक पीयूष ने बताया कि मेरा चालन जो आया है कि आपने कारण हेलमेट नहीं लगा रखा है, उसके कारण मुझे 500 रुपये का ई-चालन मुझे मिला था. मुझे डर है कहीं कि मुझे ई-चालान न मिल जाए, कहीं मेरा दोबारा चालान न कट जाए बिना हेलमेट लगाए. उसी डर के कारण मैं हेलमेट लगाकर चल रहा हूं. इसमें सीधे-सीधे प्रशासन की कमी दिखाई दे रही है. जो इस कार्रवाई को कर रहे हैं. उसी की कंप्लेंट हम लेकर यहां आए हैं. उसी की उम्मीद से हमने कंप्लेंट की है. उम्मीद है कि हमें न्याय मिले अपना पक्ष मिले.

Intro:अलीगढ़. अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा आया सामने. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक को घर पर भेज दिया बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने का 500 रुपये जुर्माने का ई-चालान. कार चालक भय के कारण कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को हुआ मजबूर. कार में हेलमेट लगाकर 500 रुपये जुर्माने का ई-चालान लेकर कार मालिक शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी ऑफिस.


Body:दरसल आज सिविल लाइन स्थित एसएसपी ऑफिस पर एक युवक कार ड्राइविंग करते वक्त हेलमेट पहने हुए नजर आया. जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया, और लोगों की भीड़ भी एकत्रित होने लगी. जब कार चालक युवक से इसकी वजह जानी तो चौंकाने वाला सच सामने आया. युवक ने अपना नाम पीयूष वार्ष्णेय ने बताया उसका कहना है कि उसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान भेज दिया गया है. चालान पर उसकी कार का नंबर अंकित है. कहा वह कार ड्राइविंग कर रहा है, फिर भी उसे बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने का ई -चालान भेज दिया है. इसी कारण अब वह कार में हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करने को मजबूर है. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस के रूल्स इतने तगड़े हुए हैं कि अनदेखी करते हुए धड़ाधड़ चालान काटने में व्यस्त नजर आ रही है. चाहे फिर उससे किसी को किसी भी तरह की परेशानी से क्यों ना गुजर ना पड़े.

कार चालक पीयूष ने बताया मेरा चालन जो आया है कि आपने कारण हेलमेट नहीं लगा रखा है, उसके कारण मुझे 500 रुपये का ई- चालन मुझे मिला था. मुझे डर है कहीं कि मुझे ई-चालान ना मिल जाए, कहीं मेरा दोबारा चालान ना कट जाए बिना हेलमेट लगाए. उसी डर के कारण में हेलमेट लगाकर चल रहा हूँ. इसमें सीधे-सीधे प्रशासन की कमी दिखाई दे रही है. जो इस कार्यवाही को कर रहे है.उसी की कंप्लेंट हम लेकर यहां आए हैं.उसी की उम्मीद से हमने कंप्लेंट की है. उम्मीद है, कि हमें न्याय मिले अपना पक्ष मिले.


Conclusion:एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक ने बताया जो एक कंप्लेंट थी वह यह थी, गाड़ी का जो चालान हुआ है ई-चालान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने का हुआ है. जो नंबर इन के चालान में फिट होकर आया है उस पर कार का नंबर रजिस्टर्ड है. ऐसा संभव है कि जो मैनुअल फीडिंग करते हैं. जो नंबर ऐप पर फिट करते हैं. उस पर कोई डिजिट गलत फिट हो गई. कोई नंबर गलत फिट हो गया होगा जो फोटो है उस पर मोटरसाइकिल साफ दिख रही है. जो दोनों लोग हैं. बिना हेलमेट के हैं. यह पॉसिबल है जो चालान काटता है उसके द्वारा फीडिंग में कोई गलती कर दी गई है. इसको हम ऐप से चेक करा लेंगे और इसमें जो करेक्शन होगा वह करेंगे.

बाईट- पीयूष -कार चालक
बाईट- अजीजुल हक, एसपी ट्रैफिक -अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
Last Updated : Sep 8, 2019, 12:50 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.