ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम अधिवेशन में बोले महापौर, नहीं सुनते अधिकारी - aligarh municipal corporation session

अलीगढ़ नगर निगम में सोमवार को कार्यकारिणी सदस्यों का अधिवेशन बुलाया गया. इस अधिवेशन में महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि जिस तरह से शहर से निर्माण काम होना चाहिए उस प्रकार काम नहीं हो पाया है. वहीं उपसभापति ने कोरोना काल में होने वाले खर्च के बारे में ब्यौरा लिया.

अलीगढ़ नगर निगम अधिवेशन
अलीगढ़ नगर निगम अधिवेशन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:19 AM IST

अलीगढ़: नगर निगम में कार्यकारिणी सदस्यों का अधिवेशन सोमवार को बुलाया गया. इस अधिवेशन में उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने फरवरी माह से लेकर 31 अगस्त तक कोविड-19 काल में किस मद व नियम से कौन-कौन से उपकरण खरीदे गये और कार्य कहां कराया गया इस बारे में जानकारी मांगी. इसके साथ ही कितनी राशि के आय व व्यय किए गए इसका भी ब्यौरा लिया.

अलीगढ़ नगर निगम अधिवेशन

नगर निगम उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं मिला है. अगर कोई गड़बड़ी होती है तो शासन से जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन राज्य सरकार को गुमराह करने का काम कर रही है और इसको लेकर के जांच की मांग करेंगे. उन्होंने ईईएस एल कंपनी से अत्यधिक मूल्य पर इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रयुक्त होने वाले ईंधन को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक मॉडल पर आधारित 7 गाड़ियां मौजूद हैं. इन गाड़ियों का उपयोग महापौर व नगर आयुक्त नहीं कर रहे हैं. वह गाड़ी केवल खड़ी हुई है. उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़िया खरीदने का संपूर्ण ब्यौरा भी मांगा है.
वहीं नगर निगम उपसभापति पुष्पेन्द्र जादौन ने कहा कि हम सभी पार्षद जनहित व क्षेत्र के विकास के लिए महापौर का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर महापौर पार्षदों का साथ नहीं ले पा रहे हैं तो यह उनका विषय है .

भगवान का एहसान है कि बारिश कम हुई है नहीं तो स्थिति बेहद गंभीर होती. पहले पानी बरसता था. एक-एक हफ्ते तक सड़कों पर पानी जमा हो जाता था लेकिन आज पांच घंटे पानी निकालने में लग रहा हैं. जितनी सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं.

-महापौर मोहम्मद फुरकान, महापौर, अलीगढ़ नगर निगम

अलीगढ़: नगर निगम में कार्यकारिणी सदस्यों का अधिवेशन सोमवार को बुलाया गया. इस अधिवेशन में उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने फरवरी माह से लेकर 31 अगस्त तक कोविड-19 काल में किस मद व नियम से कौन-कौन से उपकरण खरीदे गये और कार्य कहां कराया गया इस बारे में जानकारी मांगी. इसके साथ ही कितनी राशि के आय व व्यय किए गए इसका भी ब्यौरा लिया.

अलीगढ़ नगर निगम अधिवेशन

नगर निगम उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं मिला है. अगर कोई गड़बड़ी होती है तो शासन से जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन राज्य सरकार को गुमराह करने का काम कर रही है और इसको लेकर के जांच की मांग करेंगे. उन्होंने ईईएस एल कंपनी से अत्यधिक मूल्य पर इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रयुक्त होने वाले ईंधन को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक मॉडल पर आधारित 7 गाड़ियां मौजूद हैं. इन गाड़ियों का उपयोग महापौर व नगर आयुक्त नहीं कर रहे हैं. वह गाड़ी केवल खड़ी हुई है. उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़िया खरीदने का संपूर्ण ब्यौरा भी मांगा है.
वहीं नगर निगम उपसभापति पुष्पेन्द्र जादौन ने कहा कि हम सभी पार्षद जनहित व क्षेत्र के विकास के लिए महापौर का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर महापौर पार्षदों का साथ नहीं ले पा रहे हैं तो यह उनका विषय है .

भगवान का एहसान है कि बारिश कम हुई है नहीं तो स्थिति बेहद गंभीर होती. पहले पानी बरसता था. एक-एक हफ्ते तक सड़कों पर पानी जमा हो जाता था लेकिन आज पांच घंटे पानी निकालने में लग रहा हैं. जितनी सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं.

-महापौर मोहम्मद फुरकान, महापौर, अलीगढ़ नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.