अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन पर उतरते ही अब लोगों को उसकी दीवारों पर अलीगढ़ की विरासत देखने को मिलेगी. इसके लिए रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बंदे मातरम् भारत ट्रेन से लेकर भारत स्वच्छ मिशन व अमृत महोत्सव से जुड़ी पेंटिंग को बनाने की तैयारी है.
अलीगढ़ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के चित्रों को भी दीवारों पर उकेरा जाएगा ताकि लोग इनसे जागरूक हो सकें. इसे लेकर रेलवे से टेंडर मिलने के बाद स्कूली बच्चों से दीवारों पर पेंटिंग बनाई जाने लगी है.
आर्टिस्ट आंटी ने बताया कि वे लोग यहां पर रेलवे से जुड़ी पेंटिंग (Railway related painting) बना रहे हैं. भारत की जो वंदे मातरम नई ट्रेन है, उसे दीवारों पर उकेरा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेः अलीगढ़: 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशन पर हुई चेकिंग
इसके अलावा अलीगढ़ की पहचान, अलीगढ़ के ताले, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) और मंगलायतन यूनिवर्सिटी आदि चीजों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर इनके चित्रों को दीवारों पर उकेरा जा रहा है.
इसके पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि बाहर से जो लोग आते हैं, वह रेलवे स्टेशन पर ही यहां की दीवारों को देखकर यहां के बारे में अधिक से अधिक जान सकें. साथ ही स्वच्छता से संबंधित जितने स्लोगन हैं, उन्हें देखकर जागरूक हों. इसी उद्देश्य के साथ वे लोग पेंटिंग बना रहे हैं.
बताया कि नए जेवर एयरपोर्ट के चित्र को भी यहां की दीवारों पर उकेरा जाएगा. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर आर्टिस्ट आंसी ने कहा कि लोगों को दीवारों पर पेंटिंग दिख रही है. साफ-सफाई दिख रही है. ऐसे में लोगों को ध्यान देना है कि उन्हें गंदगी नहीं करनी है. जैसे गुटका खाकर दीवारों पर थूक दिया जाता है. पर जब दीवारों पर पेंटिंग होंगी तो शायद लोगों को लगेगा कि यहां नहीं थूकना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप