ETV Bharat / state

अलीगढ़ : FSDA का छापा, 24 लाख का पान मसाला किया सीज - aligarh today news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 24 लाख रुपए का पान मसाला और जर्दा सीज किया है.

aligarh news
एफडीए ने पान मसाले के गोदाम पर की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:28 AM IST

अलीगढ़: जिले के नई बस्ती और गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कर लगभग 24 लाख रुपए का पान मसाला और जर्दा सीज कर दिया. जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग व एसीएम प्रथम कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया, जिसमें भारी मात्रा में पान मसाला व जर्दा बरामद हुआ है.

aligarh news
चावला सुगंधी भंडार पर एफडीए का छापा

नई बस्ती, गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार से मौके पर पान मसाला गोल्ड मोहर ब्रांड और जर्दा के सैंपल लिए गए. इस दौरान 267 कार्टन बॉक्स पान मसाला और 60 कार्टन बॉक्स जर्दा सीज कर दिया गया. इसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शासन द्वारा पान मसाला के निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन चेतावनी के बावजूद भी जिले के नई बस्ती में प्रतिबंधित पान मसाले का कालाबाजारी हो रही थी. इस पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने कार्रवाई की है.

aligarh news
raw image

जिले में प्रतिबंधित पान मसाले की कालाबाजारी की सूचना पर आज कई जगहों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद सुरक्षा अधिकारी जसप्रीत कौर, कृपाशंकर, प्रभु चौधरी, प्रमोद यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

aligarh news
24 लाख का पान मसाला जब्त

अलीगढ़: जिले के नई बस्ती और गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कर लगभग 24 लाख रुपए का पान मसाला और जर्दा सीज कर दिया. जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग व एसीएम प्रथम कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया, जिसमें भारी मात्रा में पान मसाला व जर्दा बरामद हुआ है.

aligarh news
चावला सुगंधी भंडार पर एफडीए का छापा

नई बस्ती, गुरुद्वारा रोड स्थित चावला सुगंधी भंडार से मौके पर पान मसाला गोल्ड मोहर ब्रांड और जर्दा के सैंपल लिए गए. इस दौरान 267 कार्टन बॉक्स पान मसाला और 60 कार्टन बॉक्स जर्दा सीज कर दिया गया. इसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शासन द्वारा पान मसाला के निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन चेतावनी के बावजूद भी जिले के नई बस्ती में प्रतिबंधित पान मसाले का कालाबाजारी हो रही थी. इस पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने कार्रवाई की है.

aligarh news
raw image

जिले में प्रतिबंधित पान मसाले की कालाबाजारी की सूचना पर आज कई जगहों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद सुरक्षा अधिकारी जसप्रीत कौर, कृपाशंकर, प्रभु चौधरी, प्रमोद यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

aligarh news
24 लाख का पान मसाला जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.