अलीगढ़ : बीते रविवार से यूपी के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है, जिसमें अलीगढ़ जिला भी शामिल है. बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के पानी में किसानों की तैयार खड़ी धान, बाजरा, सरसों की फसलें जलमग्न हो गईं. इसके अलावा किसानों की हाल ही में बोई गई आलू की फसल में भी पानी भर गया है, जिसके कारण आलू की फसल भी नष्ट होने की कगार पर है.
बारिश से खराब हुई फसलों का अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने मंगलवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को मदद का अश्वाशन दिया. उन्होंने कहा, कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा. सर्वे कराकर किसानों के नुकसान का आंकलन किया जाएगा. उसके बाद किसानोंं को उनके नुकसान की भरपाई कराई जाएगी.
बता दें, कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अलीगढ़ जनपद में तहसील कोल, इगलास, अतरौली, गभाना व खैर में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने एसडीएम को सभी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है. इसी क्रम में इगलास एसडीएम अनिल कुमार ने जारौठ, उदयपुर, हस्तपुर, चंद्रफरी, नगला मिस्रिया, गोंडा, पीपली, नगला जगदेव, कोड़ा, धारा की गढ़ी में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है.
जिला कृषि अधिकारी राम प्रवेश वर्मा ने बताया, कि जनपद में 85,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की बुवाई की जाती है. लगातार हुई बारिश और तेज हवाओं से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमें क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर रहीं हैं. किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है. किसानों की सहूलियत के लिए टोल फ्री नंबर 18008896868 जारी किया गया है. स्थानीय टीम के सदस्यों के मोबाइल नंबर भी जारी किए जा चुके हैं. जारी किए गए नंबरों पर किसान अपनी फसल की क्षति के संबंध में सूचना दे सकते हैं.