ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कमिश्नर ने उद्यमियों और व्यापारियों से की दान देने की अपील - aligarh police commissiner appeal

अलीगढ़ पुलिस कमिश्रर ने उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारियों से लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि वो लोगों को बचा सकते हैं. उनके किसी अपने को बचा सकते हैं, इसलिए वो लोग मदद करें.

कमिश्नर ने उद्यमियों और व्यापारियों से की दान देने की अपील
कमिश्नर ने उद्यमियों और व्यापारियों से की दान देने की अपील
author img

By

Published : May 2, 2021, 12:50 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि त्रासदी भरे इस माहौल में लोगों के अंदर आज भी मानवता और इंसानियत जिंदा है. उन्होंने कहा कि मानवता का धर्म सभी धर्मों से ऊपर माना गया है. कोरोना की दूसरी लहर ने जहां समूचे विश्व को तोड़ कर रख दिया है. ऐसे में हर कोई व्यक्ति अपने अपने तरीके से एक दूसरे की मदद कर रहा है. कमिश्नर गौरव दयाल ने मंडल के चारों जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं समेत सक्षम परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस मुसीबत के समय में लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं.

यह भी पढ़ें: AMU कुलपति ने सिप्ला कंपनी को भेजा मेल, मांगे रेमडेसिविर इंजेक्शन

कोरोना संक्रमितों की करें मदद

उन्होंने उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह इस मुसीबत के दौर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को खरीद कर जिला अस्पतालों या सीएचसी पर डोनेट करते हुये कोरोना संक्रमितों की मदद ही नहीं उनके जीवन की रक्षा भी कर सकते हैं. इस महामारी के दौर में संसाधनों में भारी कमी महसूस की जा रही है. ऐसे में सक्षम व्यक्ति अपने को आगे लाकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर डोनेट करते हुए संक्रमितों की मदद कर पुण्य कमा सकते हैं.

मौत से लोगों को बचा सकते हैं

कोरोना की दूसरी वेव विकराल रूप लेकर लोगों की जान लेती जा रही है. एक दिन में कोरोना के कई हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की काफी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना की इस दूसरी वेव में स्वास्थ्य महकमा दबाव में है. कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है. उसके किसी परिजन को उससे दूर जाने से रोक सकती है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि त्रासदी भरे इस माहौल में लोगों के अंदर आज भी मानवता और इंसानियत जिंदा है. उन्होंने कहा कि मानवता का धर्म सभी धर्मों से ऊपर माना गया है. कोरोना की दूसरी लहर ने जहां समूचे विश्व को तोड़ कर रख दिया है. ऐसे में हर कोई व्यक्ति अपने अपने तरीके से एक दूसरे की मदद कर रहा है. कमिश्नर गौरव दयाल ने मंडल के चारों जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं समेत सक्षम परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस मुसीबत के समय में लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं.

यह भी पढ़ें: AMU कुलपति ने सिप्ला कंपनी को भेजा मेल, मांगे रेमडेसिविर इंजेक्शन

कोरोना संक्रमितों की करें मदद

उन्होंने उद्यमियों, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं एवं संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह इस मुसीबत के दौर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को खरीद कर जिला अस्पतालों या सीएचसी पर डोनेट करते हुये कोरोना संक्रमितों की मदद ही नहीं उनके जीवन की रक्षा भी कर सकते हैं. इस महामारी के दौर में संसाधनों में भारी कमी महसूस की जा रही है. ऐसे में सक्षम व्यक्ति अपने को आगे लाकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर डोनेट करते हुए संक्रमितों की मदद कर पुण्य कमा सकते हैं.

मौत से लोगों को बचा सकते हैं

कोरोना की दूसरी वेव विकराल रूप लेकर लोगों की जान लेती जा रही है. एक दिन में कोरोना के कई हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की काफी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना की इस दूसरी वेव में स्वास्थ्य महकमा दबाव में है. कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है. उसके किसी परिजन को उससे दूर जाने से रोक सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.