ETV Bharat / state

BJP सांसद ने कहा- मुस्लिम इलाकों में अवैध कब्जा हटाने से डरते हैं अधिकारी - aligarh news

अलीगढ़ जिले से भाजपा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अवैध कब्जों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की मौजूदगी में कहा कि जिले के अधिकारी मुस्लिम इलाकों में अवैध कब्जा हटाने से डरते हैं.

अलीगढ़ में हुई जिला योजना समिति की बैठक.
अलीगढ़ में हुई जिला योजना समिति की बैठक.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:13 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:55 AM IST

अलीगढ़: जिले के भाजपा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर अपने बयानों से चर्चा में हैं. दरअसल, रविवार को कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी, जिसमें प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के सामने ही कई सवाल उठ गए. कलेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में सिंचाई विभाग की नहर व जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के मामले में सांसद सतीश गौतम चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की नहरों व जमीनों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, लेकिन अधिकारी यहां कब्जा मुक्त कराने नहीं जाते. उन्होंने कहा कि अधिकारी मुस्लिम बस्ती में जाने से डरते हैं और कार्रवाई नहीं करते हैं.

मुस्लिम इलाकों से अवैध कब्जे नहीं हटाये जा रहे
भाजपा सांसद सतीश गौतम इससे पहले भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर दिये बयान से चर्चा में आए थे. वहीं एक बार फिर उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि मुस्लिम बस्तियों में अतिक्रमण को हटाने से अधिकारी डरते हैं. यह कहकर उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम क्षेत्र होने की वजह से कब्जे नहीं हटाए जा रहे हैं और हिंदुओं की बस्ती होती तो कब का कब्जा हटवा दिया जाता. सांसद ने कहा कि सेंटर प्वाइंट व अन्य सड़कों पर कब्जा करने वालों को हटा दिया गया.

डीएम ने दिया आश्वासन
सांसद ने कहा कि मंजूरगढ़ी बाईपास पर सिंचाई विभाग की नहर है, जो मुस्लिम क्षेत्रों से होकर निकलती है. जिस पर अवैध कब्जा हो गया है और लोगों ने पक्के निर्माण तक करा लिए हैं. इनको हटाने के लिए पहले के कमिश्नर ने निर्देश दिए थे. इन अवैध कब्जों को सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, लेकिन नहर पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन नहीं हटा पाया है. हालांकि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की तरफ से अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन दिया गया है.

अलीगढ़: जिले के भाजपा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर अपने बयानों से चर्चा में हैं. दरअसल, रविवार को कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी, जिसमें प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के सामने ही कई सवाल उठ गए. कलेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में सिंचाई विभाग की नहर व जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के मामले में सांसद सतीश गौतम चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की नहरों व जमीनों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, लेकिन अधिकारी यहां कब्जा मुक्त कराने नहीं जाते. उन्होंने कहा कि अधिकारी मुस्लिम बस्ती में जाने से डरते हैं और कार्रवाई नहीं करते हैं.

मुस्लिम इलाकों से अवैध कब्जे नहीं हटाये जा रहे
भाजपा सांसद सतीश गौतम इससे पहले भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर दिये बयान से चर्चा में आए थे. वहीं एक बार फिर उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि मुस्लिम बस्तियों में अतिक्रमण को हटाने से अधिकारी डरते हैं. यह कहकर उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम क्षेत्र होने की वजह से कब्जे नहीं हटाए जा रहे हैं और हिंदुओं की बस्ती होती तो कब का कब्जा हटवा दिया जाता. सांसद ने कहा कि सेंटर प्वाइंट व अन्य सड़कों पर कब्जा करने वालों को हटा दिया गया.

डीएम ने दिया आश्वासन
सांसद ने कहा कि मंजूरगढ़ी बाईपास पर सिंचाई विभाग की नहर है, जो मुस्लिम क्षेत्रों से होकर निकलती है. जिस पर अवैध कब्जा हो गया है और लोगों ने पक्के निर्माण तक करा लिए हैं. इनको हटाने के लिए पहले के कमिश्नर ने निर्देश दिए थे. इन अवैध कब्जों को सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है, लेकिन नहर पर अवैध कब्जे को जिला प्रशासन नहीं हटा पाया है. हालांकि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की तरफ से अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन दिया गया है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.