ETV Bharat / state

अलीगढ़: दि बार एसोसिएशन ने फर्जी अधिवक्ता की SSP से की शिकायत, FIR के आदेश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता एक फर्जी महिला अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे. कैलाश गुप्ता का कहना है कि महिला बिना लॉ डिग्री होते हुए सोशल मीडिया पर अधिवक्ता होने का दावा कर रही है.

दि बार एसोसिएशन ने फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:29 AM IST

अलीगढ़: दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर न्यायालय में महिला अधिवक्ता पर फर्जी तरीके से वकालत करने का आरोप लगाया है. 29 अगस्त को सीजेएम न्यायालय में महिला अधिवक्ता को देखकर दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने महिला अधिवक्ता को नोटिस दिया था.

जानकारी देते दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें :- दिग्विजय सिंह के बयान पर बजरंग दल में रोष, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

फर्जी अधिवक्ता की एसएसपी से शिकायत
फर्जी महिला अधिवक्ता को दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने नोटिस दिया था. नोटिस के बाद महिला अधिवक्ता ने बार अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता पर अनर्गल शोषण करने के आरोप लगाते हुए दो दिन पहले शिकायती पत्र देकर सोशल मीडिया पर इसका दुष्प्रचार किया, जिसके विरोध में सोमवार को दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायत की. एसएसपी ने साक्ष्यों के आधार पर तथाकथित महिला अधिवक्ता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

जानें क्या बोले दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष
एक सोनू मलिक नाम की फर्जी अधिवक्ता हैं, जो चार-पांच साल से फर्जी वकालत के तौर पर काम कर रही हैं. हमारी कचहरी के अंदर काफी फर्जी अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं. उनके खिलाफ बार काउंसिल यूपी से निर्देश आया है कि उनको बाहर निकाला जाए. सोनू मलिक हर जगह अधिकारियों से एक एडवोकेट के तौर पर मिलती हैं. मैंने उनको 29 तारीख को सीजेएम के यहां बहस करते देखा तो पूछा कि आप अधिवक्ता हैं तो वह बोली कि मैं अधिवक्ता नहीं हूं.

उनको संरक्षण दे रहे देवी सिंह वकील साहब ने कहा कि मैं इनसे अपनी वकालत करवा रहा हूं. इसकी शिकायत सीजेएम साहब से किया तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब जाकर सोनू मलिक को मैंने नोटिस दिया. नोटिस के बाद लड़की ने मुझ पर अनर्गल आरोप लगाये हैं. देवी सिंह और सोनू मलिक के खिलाफ आज एसएसपी से एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

आज अलीगढ़ बार एसोसिएशन पदाधिकारीगण और काफी वकील यहां आए थे. इन्होंन आरोप लगाया है कि एक महिला एडवोकेट बिना लॉ डिग्री होए हुए सोशल मीडिया पर अपने आप को अधिवक्ता बता रही है. मिस प्रेजेंटेशन का एक मुकदमा हम लोगों ने थाना सिविल लाइन में उसके खिलाफ पंजीकृत कराने का आदेश किया है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

अलीगढ़: दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर न्यायालय में महिला अधिवक्ता पर फर्जी तरीके से वकालत करने का आरोप लगाया है. 29 अगस्त को सीजेएम न्यायालय में महिला अधिवक्ता को देखकर दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने महिला अधिवक्ता को नोटिस दिया था.

जानकारी देते दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें :- दिग्विजय सिंह के बयान पर बजरंग दल में रोष, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

फर्जी अधिवक्ता की एसएसपी से शिकायत
फर्जी महिला अधिवक्ता को दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने नोटिस दिया था. नोटिस के बाद महिला अधिवक्ता ने बार अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता पर अनर्गल शोषण करने के आरोप लगाते हुए दो दिन पहले शिकायती पत्र देकर सोशल मीडिया पर इसका दुष्प्रचार किया, जिसके विरोध में सोमवार को दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायत की. एसएसपी ने साक्ष्यों के आधार पर तथाकथित महिला अधिवक्ता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

जानें क्या बोले दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष
एक सोनू मलिक नाम की फर्जी अधिवक्ता हैं, जो चार-पांच साल से फर्जी वकालत के तौर पर काम कर रही हैं. हमारी कचहरी के अंदर काफी फर्जी अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं. उनके खिलाफ बार काउंसिल यूपी से निर्देश आया है कि उनको बाहर निकाला जाए. सोनू मलिक हर जगह अधिकारियों से एक एडवोकेट के तौर पर मिलती हैं. मैंने उनको 29 तारीख को सीजेएम के यहां बहस करते देखा तो पूछा कि आप अधिवक्ता हैं तो वह बोली कि मैं अधिवक्ता नहीं हूं.

उनको संरक्षण दे रहे देवी सिंह वकील साहब ने कहा कि मैं इनसे अपनी वकालत करवा रहा हूं. इसकी शिकायत सीजेएम साहब से किया तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब जाकर सोनू मलिक को मैंने नोटिस दिया. नोटिस के बाद लड़की ने मुझ पर अनर्गल आरोप लगाये हैं. देवी सिंह और सोनू मलिक के खिलाफ आज एसएसपी से एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

आज अलीगढ़ बार एसोसिएशन पदाधिकारीगण और काफी वकील यहां आए थे. इन्होंन आरोप लगाया है कि एक महिला एडवोकेट बिना लॉ डिग्री होए हुए सोशल मीडिया पर अपने आप को अधिवक्ता बता रही है. मिस प्रेजेंटेशन का एक मुकदमा हम लोगों ने थाना सिविल लाइन में उसके खिलाफ पंजीकृत कराने का आदेश किया है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर न्यायालय में महिला अधिवक्ता पर फर्जी तरीके से वकालत करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर महिला अधिवक्ता के खिलाफ दी तहरीर. 29/08/2019 को सीजेएम न्यायालय में महिला अधिवक्ता को देखकर दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने महिला अधिवक्ता को दिया था नोटिस. नोटिस के बाद महिला अधिवक्ता ने बार अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता पर अनर्गल शोषण करने के आरोप लगाते हुये दो दिन पहले शिकायती पत्र दिया था और सोशल मीडिया पर भी इसका दुष्प्रचार किया. जिसके विरोध में आज दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायत की. एसएसपी ने साक्ष्यों के आधार पर तथाकथित महिला अधिवक्ता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश.


Body:दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता ने बताया हमारी कचहरी के अंदर काफ़ी फर्जी अधिवक्ता वकालत कर रहे हैं. उनके खिलाफ बार काउंसिल यूपी से यह निर्देश आया है, कि उनको बाहर निकाला जाये. इस एवज में 29 अगस्त को फर्जी अधिवक्ता लड़की है सोनू मलिक, जो कम से कम चार-पांच साल से है. कहती है मैं वकालत कर रही हूँ. फेसबुक पर एडवोकेट बनकर काम कर रही है. हर जगह अधिकारियों से भी मिलती है एज ए एडवोकेट. उसको मैंने 29 तारीख को सीजेएम के यहां बहस करते हुए देखा, मैंने उससे कहा आप अधिवक्ता हैं. तो बोली में अधिवक्ता नहीं हूँ. उनको जो संरक्षण दे रहे हैं देवी सिंह वकील साहब उन्होंने कहा मैं इन से अपनी वकालत करवा रहा हूँ. अपनी बात में इनसे कहलवा रहा हूँ. वहां पर सॉरी बोलकर, सीजेएम साहब से मैंने कहा कि इसके खिलाफ कार्यवाही करें तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की. उसके बाद मैंने उसको नोटिस दिया. नोटिस पर उन्होंने मुझको जवाब दिया वकील साहब ने और लड़की ने, उस लड़की ने मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए, कि मेरे साथ बदतमीजी की है. उसके खिलाफ आज में एसएसपी साहब को इसके खिलाफ और देवी सिंह के खिलाफ f.i.r. के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है. जिस पर उन्होंने f.i.r. दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.


Conclusion:एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया आज अलीगढ़ बार एसोसिएशन पदाधिकारीगण और काफी वकील यहां आए थे. इनके द्वारा इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि एक तथाकथित महिला एडवोकेट अपने आपको सोशल मीडिया पर बता रही है. जबकि उसके पास कोई लॉ की डिग्री नहीं है. उसका उन लोगों ने जब विरोध किया तो तथाकथित महिला वकील के द्वारा बार अध्यक्ष जो है उनके खिलाफ यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया गया. उसकी जांच हमने संबंधित थाना को दे दी है. इसमें जांच करके रिपोर्ट देंगे. उसके अलावा जो कि उन्होंने साक्ष्य पेश किए हैं, कि सोशल मीडिया पर वह अपने आपको एडवोकेट बता रही है.मिस प्रेजेंटेशन का उसमें एक मुकद्दमा हम लोग थाना सिविल लाइन में भी पंजीकृत तथाकथित महिला जो अपने आपको वकील बता रही है, उसके खिलाफ भी मुकद्दमा पंजीकृत कराने का आदेश किया है.

बाईट- कैलाश बाबू गुप्ता, दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष-अलीगढ़
बाईट- आकाश कुलहरि, एसएसपी -अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.