ETV Bharat / state

अलीगढ़: दूसरे जनपद के लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर घर भेजेगा प्रशासन - lockdown

लॉकडाउन शुरू होने की वजह से कई लोग अलीगढ़ में ही फंस गए थे, जिन्हें यहीं पर क्वारंटाइन किया गया था. वहीं अब प्रशासन ने अब इन मरीजों को बस से घर भिजवाने की मुहिम शुरू की है.

घर भेजवाएगा प्रशासन
घर भेजवाएगा प्रशासन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:14 PM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना से निपटने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी सीबी सिंह ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सर्दी, खांसी व बुखार के लिए अलग से ओपीडी बनाएं और प्रतिदिन इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दें. वहीं 14 दिन का होम आइसोलेशन जिन व्यक्तियों का पूर्ण हो गया है, उन्हें उनके गृह जनपद में भिजवाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है.

एक बस में अधिकतम 20 व्यक्ति भेजे जाएंगे
लॉकडाउन के कारण दूसरे जनपदों से जो लोग अलीगढ़ में होम क्वारंटाइन किए गए हैं. उनकी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो गई है. ऐसे लोगों को सरकारी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर उनके गृह जनपद में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. एक बस में कम से कम 10 व्यक्ति या अधिकतम 20 व्यक्ति ही भेजे जाएंगे. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.

खाद्य सामग्री भी करायी जाएगी उपलब्ध
अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले लोगों को कम से कम 3 दिन की खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है. एक ही रूट वाले कम से कम 10 और अधिकतम 20 व्यक्ति सरकारी बस में जा सकेंगे. वहीं गठित की गई स्वास्थ्य टीमों को दवाएं उपलब्ध कराने के लिए तीन हजार मेडिकल किट तैयार की जा रही है.

स्वास्थ्य टीमों को दी जाएगी मेडिकल किट
एक मेडिकल किट में पैरासिटामॉल की छह गोली, विटामिन सी की तीन गोली, मल्टीविटामिन की तीन गोली, एंटी एलर्जी की तीन गोली, 4 मास्क व एक साबुन रखा जाएगा. एक स्वास्थ्य टीम को 10 मेडिकल किट, एक थर्मामीटर के साथ उपलब्ध करा दी जाएगी. स्वास्थ्य टीमों को परीक्षण करने के दौरान सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित जो लोग चिन्हित किए जाते हैं. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी और दवा भी खिलाई जाएगी.

गांव का निरीक्षण करने के निर्देश
इस बैठक में यह सामने आया कि गांव-गांव में सफाई व सैनिटाइजेशन का जो कार्य किया जा रहा है. उसका फीडबैक संतोषजनक नहीं मिल रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वयं गांव का निरीक्षण करने को कहा गया है. प्रत्येक गांव की साफ-सफाई सैनिटाइजेशन करने के लिए जिन कर्मचारियों का रोस्टर बनाया गया है. उसकी सूची कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़: जिले में कोरोना से निपटने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी सीबी सिंह ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सर्दी, खांसी व बुखार के लिए अलग से ओपीडी बनाएं और प्रतिदिन इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दें. वहीं 14 दिन का होम आइसोलेशन जिन व्यक्तियों का पूर्ण हो गया है, उन्हें उनके गृह जनपद में भिजवाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है.

एक बस में अधिकतम 20 व्यक्ति भेजे जाएंगे
लॉकडाउन के कारण दूसरे जनपदों से जो लोग अलीगढ़ में होम क्वारंटाइन किए गए हैं. उनकी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो गई है. ऐसे लोगों को सरकारी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर उनके गृह जनपद में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. एक बस में कम से कम 10 व्यक्ति या अधिकतम 20 व्यक्ति ही भेजे जाएंगे. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.

खाद्य सामग्री भी करायी जाएगी उपलब्ध
अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले लोगों को कम से कम 3 दिन की खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है. एक ही रूट वाले कम से कम 10 और अधिकतम 20 व्यक्ति सरकारी बस में जा सकेंगे. वहीं गठित की गई स्वास्थ्य टीमों को दवाएं उपलब्ध कराने के लिए तीन हजार मेडिकल किट तैयार की जा रही है.

स्वास्थ्य टीमों को दी जाएगी मेडिकल किट
एक मेडिकल किट में पैरासिटामॉल की छह गोली, विटामिन सी की तीन गोली, मल्टीविटामिन की तीन गोली, एंटी एलर्जी की तीन गोली, 4 मास्क व एक साबुन रखा जाएगा. एक स्वास्थ्य टीम को 10 मेडिकल किट, एक थर्मामीटर के साथ उपलब्ध करा दी जाएगी. स्वास्थ्य टीमों को परीक्षण करने के दौरान सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित जो लोग चिन्हित किए जाते हैं. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी और दवा भी खिलाई जाएगी.

गांव का निरीक्षण करने के निर्देश
इस बैठक में यह सामने आया कि गांव-गांव में सफाई व सैनिटाइजेशन का जो कार्य किया जा रहा है. उसका फीडबैक संतोषजनक नहीं मिल रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वयं गांव का निरीक्षण करने को कहा गया है. प्रत्येक गांव की साफ-सफाई सैनिटाइजेशन करने के लिए जिन कर्मचारियों का रोस्टर बनाया गया है. उसकी सूची कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.