ETV Bharat / state

RMPS यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर एबीवीपी का हंगामा, वीसी का पुतला फूंका - आगरा विश्वविद्यालय

अलीगढ़ स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने जमकर हंगामा किया. फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.

महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने
महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:45 PM IST

महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया.

अलीगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के वीसी चंद्रशेखर का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई. आरोप है कि पुलिस की धक्का-मुक्की से कई छात्र घायल भी हो गए.

गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल इलाके में सोमवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर चंद्रशेखर पर रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने को लेकर उग्र हो गए. छात्रों का आरोप है कि वीसी के तानाशाह रवैये की वजह से छात्रों से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये वसूले जा रहे हैं. छात्रों ने कहा कि वह वीसी के इस तानाशाही रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुे कहा कि वीसी का पुतला दहन किया गया. विश्वविद्यालय से संबंधित समस्या वीसी के संज्ञान में है. इसके बाद भी वह तानाशाही रवैया अपनाते हुए फैसले ले रहे हैं. यहां डीएस कॉलेज और वार्ष्णेय कॉलेज एडेड महाविद्यालय में आते हैं. इसमें टीआर महाविद्यालय भी आता है. इन कॉलेजों में 1949 से 780 सीट आर्ट फैकल्टी, 720 सीट साइंस फैकल्टी और 240 सीटें बीकॉम फैकल्टी के लिए हैं. लेकिन अब सभी फैकल्टियों में 100-100 सीटें कम कर दी गई हैं. छात्र ने कहा कि वीसी का उद्देश्य है कि यहां किसान परिवार और मध्यम परिवार से आने वाला छात्र प्राइवेट कॉलेज में बड़ी फीस देकर शिक्षा प्राप्त करे.

अंकुर शर्मा ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय 100 रुपये में रजिस्ट्रेशन फीस रखता था. आगरा विश्वविद्यालय के बाद राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ के प्रथम संचालन होने के बाद यहां भी 100 रुपये फीस रखी गई थी. उसके अगले वर्ष 200 रुपये कर दी गई. अब इस वर्ष फीस को बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ पेनल्टी लगा कर 500 रुपये छात्रों से रजिस्ट्रेशन के लिए लिया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- कांवड़ यात्रा में बिजली से कोई दुर्घटना हुई तो होगी सख्त कार्रवाई : ऊर्जा मंत्री

यह भी पढे़ं- रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार

महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया.

अलीगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के वीसी चंद्रशेखर का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई. आरोप है कि पुलिस की धक्का-मुक्की से कई छात्र घायल भी हो गए.

गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल इलाके में सोमवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर चंद्रशेखर पर रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने को लेकर उग्र हो गए. छात्रों का आरोप है कि वीसी के तानाशाह रवैये की वजह से छात्रों से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये वसूले जा रहे हैं. छात्रों ने कहा कि वह वीसी के इस तानाशाही रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुे कहा कि वीसी का पुतला दहन किया गया. विश्वविद्यालय से संबंधित समस्या वीसी के संज्ञान में है. इसके बाद भी वह तानाशाही रवैया अपनाते हुए फैसले ले रहे हैं. यहां डीएस कॉलेज और वार्ष्णेय कॉलेज एडेड महाविद्यालय में आते हैं. इसमें टीआर महाविद्यालय भी आता है. इन कॉलेजों में 1949 से 780 सीट आर्ट फैकल्टी, 720 सीट साइंस फैकल्टी और 240 सीटें बीकॉम फैकल्टी के लिए हैं. लेकिन अब सभी फैकल्टियों में 100-100 सीटें कम कर दी गई हैं. छात्र ने कहा कि वीसी का उद्देश्य है कि यहां किसान परिवार और मध्यम परिवार से आने वाला छात्र प्राइवेट कॉलेज में बड़ी फीस देकर शिक्षा प्राप्त करे.

अंकुर शर्मा ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय 100 रुपये में रजिस्ट्रेशन फीस रखता था. आगरा विश्वविद्यालय के बाद राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ के प्रथम संचालन होने के बाद यहां भी 100 रुपये फीस रखी गई थी. उसके अगले वर्ष 200 रुपये कर दी गई. अब इस वर्ष फीस को बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ पेनल्टी लगा कर 500 रुपये छात्रों से रजिस्ट्रेशन के लिए लिया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- कांवड़ यात्रा में बिजली से कोई दुर्घटना हुई तो होगी सख्त कार्रवाई : ऊर्जा मंत्री

यह भी पढे़ं- रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.