अलीगढ़: जिले में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. देश को दिशा देने का चुनाव है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया.
अखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, इस बार भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया होगा. भाजपा ने जिस तरह से किसानों को निराश किया है कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. किसान सबसे ज्यादा दुखी हैं. उन्होंने कहा कि 3 कानून के खिलाफ किसान खड़े हुए. सरकार तीन कानूनों का गुणगान करती रही लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया भाजपा ने तीनों काले कानून वापस ले लिए. वह बोले किसानों को खाद मिल नहीं रही है. खाद की बोरी से चोरी हो रही है. आखिर किसानों के परिवार कैसे खुश होंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल की अव्यवस्था को जनता भूल नहीं सकती. कोरोना में कितने लोगों की जान गई उसकी गिनती भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि दवा और ऑक्सीजन डॉक्टर उपलब्ध नहीं करा रहे थे, अधिकारी दे रहे थे. डबल इंजन की सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी में मिसाइल बनाना चाह रहे थे लेकिन अभी तक डिजाइन नहीं बन पाई और अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में तोप बनाना चाहते थे लेकिन कुछ नजर नहीं आ रहा है. यूपी में इन्वेस्टमेंट को लेकर साढ़े चार हजार करोड़ का एमओयू साइन हुआ था वह आखिर कहां है.
उन्होंने कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी है और अलीगढ़ के लोग ताले लगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए ताले लगाने का काम अलीगढ़ करेगा. ओवैसी पर हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा ने इसकी निंदा की है. भाजपा को बताना चाहिए कि माफिया, गुंडे को जाते-जाते नेता दिखाई दिया और फायर कर दिया. यह कानून व्यवस्था का फेलियर है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह
उन्होंने कहा कि देश में कस्टोडियल डेथ में सबसे ज्यादा घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई हैं. मुख्यमंत्री के ऊपर कितने मुकदमें थे. डिप्टी सीएम के ऊपर कितने मुकदमें थे और उन्होंने खुद के मुकदमे वापस ले लिये. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होगी और इसके लिए समय-समय पर राज्य कर्मचारी हमसे मिलते रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है कि पुरानी पेंशन बहाल करने का काम किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है. नकारात्मक राजनीति कर रही है. समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़कर, मेल जोल बढ़ाकर, गंगा जमुनी और भाईचारे की राजनीति कर रही है और पॉजिटिव पॉलिटिक्स की ओर ले कर जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हार्डवेयर डेवलपमेंट के लिए उद्योगों व कारीगर को जोड़ने के लिए अलीगढ़ में रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा.
मथुरा में आयोजित चुनावी जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलने वाली सरकार समाजवादी पार्टी के जनसैलाब को देखकर डर गई है इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा और अयोध्या को छोड़कर अपने घर से गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. अब समय आ गया है भाजपा सरकार को विदा करने का. जब से समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि सरकार बनने के बाद जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे तो बीजेपी को झटका लगा हुआ है. मांट में जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव अपने रथ से वृन्दावन होते हुए मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने केआर इंटर कॉलेज के मैदान पर सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल के समर्थन में जनसभा की. अखिलेश यादव ने मथुरा वृन्दावन में सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाया वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप