ETV Bharat / state

23 मई को होगा सूपड़ा साफ, लोगों ने बना लिया है मन: चौधरी अजित सिंह - aligarh

अलीगढ़ में रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:45 AM IST

अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में माहेश्वरी इंटर कॉलेज में जनसभा की. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है. 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का12 हज़ार करोड़ रुपये बाकी है, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.
  • 70 साल में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि देश का प्रजातंत्र खतरे में है.
  • उन्होंने कहा कि 5 साल के कामों का अवलोकन करें तो क्या अच्छे दिन आ गए.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकारी आंकड़े दबा रहे हैं.
  • बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो गई है. मोदी जी कहते हैं कि पकौड़ा बनाओ और कोई रोजगार मिलने वाला नहीं है.
  • उन्होंने कहा हमें प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार नहीं. ऐसा प्रधानमंत्री जो सिर्फ अपने मन की बात न करें, जनता के मन की बात करे.

रालोद प्रमुख अजित सिंह ने भाषण को समाप्त करने से पहले कहा 'तख्त बदल दो , ताज बदल दो, झूठों की सरकार बदल दो' इस नारे के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
चौधरी अजित सिंह, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख

अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में माहेश्वरी इंटर कॉलेज में जनसभा की. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है. 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का12 हज़ार करोड़ रुपये बाकी है, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.
  • 70 साल में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि देश का प्रजातंत्र खतरे में है.
  • उन्होंने कहा कि 5 साल के कामों का अवलोकन करें तो क्या अच्छे दिन आ गए.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकारी आंकड़े दबा रहे हैं.
  • बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो गई है. मोदी जी कहते हैं कि पकौड़ा बनाओ और कोई रोजगार मिलने वाला नहीं है.
  • उन्होंने कहा हमें प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार नहीं. ऐसा प्रधानमंत्री जो सिर्फ अपने मन की बात न करें, जनता के मन की बात करे.

रालोद प्रमुख अजित सिंह ने भाषण को समाप्त करने से पहले कहा 'तख्त बदल दो , ताज बदल दो, झूठों की सरकार बदल दो' इस नारे के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
चौधरी अजित सिंह, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख

Intro:अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में माहेश्वरी इंटर कॉलेज की जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए वोट मांगे . उन्होंने मैदान में उपस्थित जन सैलाब को देखकर कहा कि लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है. चौ. अजीत सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण में गठबंधन मजबूत रहेगा और 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

चौ अजीत सिंह द्वारा जनसभा में कही प्रमुख बातें

70 साल में पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि देश का प्रजातंत्र खतरे में है.

सभी संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा ने दबा दिया. आरबीआई का कोई मतलब नहीं रह गया. रोजगार बढ़ रहा है या कम हो रहा है ,उस संस्था का कोई मतलब नहीं रह गया है.

जो मोदी कहे वही सही है. बाकी और कोई मतलब नहीं है.

लोकतंत्र में जनता को अधिकार है एक वोट देने का .अगर यह अधिकार छीन गया तो कोई आपकी बात सुनने वाला नहीं है . नेताओं को हर 5 साल में जनता से सर्टिफिकेट लेना पड़ता है.

यह देश को बचाने का चुनाव है. यह जिम्मेदारी जनता के ऊपर है.

5 साल के कामों का अवलोकन करें तो क्या अच्छे दिन आ गए. मोदी जी जनता के अच्छे दिन के बारे मे नहीं कह रहे थे. वह अपने अच्छे दिन की बात कर रहे थे.

मोदी जी दुनिया भर घूमते हैं . दिन में तीन भाषण देते हैं. और कहते हैं कि मैं फकीर हूं . झोला उठाकर चल दूंगा. अजीत सिंह ने कहा कि हे भगवान मुझे भी फकीर बना दे. लेकिन जब कोई जिम्मेदारी आती है तो कहते हैं कि मैं तो फकीर हूं . उन्होंने जनता से कहा कि क्या इस सरकार को रखना चाहते हो.



Body:12 हज़ार करोड़ रुपया उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का बाकी है. अब ट्रैक्टर के ऊपर हर साल टैक्स लगेगा.

इस मोदी सरकार में गायों का बुरा हाल कर दिया है. सड़क के किनारे गाय मर रही है .जो गौशाला बनवाई है उनमें खाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया .भूखी गाय मर रही है . अफसर चारा खा रहे हैं . इस चुनाव में गाय की हाय भाजपा को लगेगी.

मोदी किसानों से कह रहे हैं कि तुम मुझे वोट दो. मैं तुम्हें दो हज़ार रुपये दूंगा . पहले 15 लाख पर वोट ले गए थे वह अब दो हज़ार पर वोट मांग रहे हैं. किसानों को खैरात नहीं चाहिए. अपनी मेहनत का और फसल का उचित दाम चाहिए.

2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था. लेकिन अब सरकारी आंकड़े दबा रहे हैं. बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो गई है. मोदी जी कहते हैं कि पकौड़ा बनाओ और कोई रोजगार मिलने वाला नहीं है.




Conclusion:भाजपा के लोग कहते हैं मजबूत प्रधानमंत्री है. 56 इंच का सीना है . लेकिन इनका दिल बहुत छोटा है . इनके दिल में गरीब के लिए, अकलियत के लिए, बेरोजगार के लिए, किसान के लिए कोई जगह नहीं है. इनके दिल में अदानी, अंबानी और पता नहीं कितने मोदी है. उनके लिए जगह है.

उन्होंने कहा हमें प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार नहीं चाहिए, ऐसा प्रधानमंत्री जो सिर्फ अपने मन की बात ना करें . जनता के मन की बात कहे.

मोदी साहब अगर श्री लंका जाते तो कहते रावण को मैंने ही मारा था. मोदी जी ने सच नहीं बोला है . स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन सब के सब झूठे वायदे किए . झूठे व्यक्ति को देश की कमान नहीं देनी चाहिए. इस चुनाव में मोदी जी को ऐसी ठोकर मारो कि वह नागपुर मैं दिखाई पड़े. अब मोदी के बुरे दिन आने वाले हैं.

रालोद मुखिया अजित सिंह ने भाषण को समाप्त करने से पहले कहा तख्त बदल दो , ताज बदल दो, झूठों की सरकार बदल दो. इस नारे के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.


आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535

(नोट - खबर के विजुअल एफटीपी पर मौजूद है,कृपया यूज कर लें , स्लग नेम है up_aligarh_15apr_ajit singh jansabha_alok)



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.