ETV Bharat / state

AMU में खड़े फाइटर प्लेन मिग-23 को बेचने के लिए OLX पर डाला गया ऐड, FIR दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियर फैकल्टी में रखे मिग-23 फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

MIG-23 fighter plane
मिग-23 फाइटर प्लेन
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 10:36 PM IST

अलीगढ़: एक सप्ताह पहले एएमयू के इंजीनियरिंग फैकल्टी में खड़े मिग-23 फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का ऐड डाला गया था. सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल भी हुआ था. हालांकि कुछ देर के बाद इसको हटा लिया गया था. इस मामले से एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया था. OLX के लोगों से एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने संपर्क भी किया और मेल के जरिये पत्राचार भी किया. इस मामले में OLX की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

प्रतीकात्मक रूप में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने के लिए डाला ऐड.

OLX की साइट पर पोस्ट किया गया ऐड
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मिग-23 फाइटर प्लेन प्रतीकात्मक रूप में 2009 से खड़ा है. किसी नटवरलाल ने OLX की साइट पर जाकर इसे बेचने का ऐड दे दिया और उसकी कीमत करीब 9 करोड़ 99 लाख रुपये रखी. इंडियन एयरफोर्स ने एएमयू को यह गिफ्ट में दिया था. लगभग 28 साल तक यह इंडियन एयरफोर्स में रहने के बाद इसको रिटायर कर दिया गया था.

'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
एएमयू के जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि किसी ने शरारती तत्व ने ही ये हरकत की है. शैक्षिक संस्थान में रखी धरोहरों के साथ बिना किसी अनुमति के छेड़खानी नहीं की जाती. यह कानून के दायरे में आता है और इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में कानूनी कार्रवाई होने से ऐसे शरारती तत्वों को सबक मिलेगा.

अलीगढ़: एक सप्ताह पहले एएमयू के इंजीनियरिंग फैकल्टी में खड़े मिग-23 फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का ऐड डाला गया था. सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल भी हुआ था. हालांकि कुछ देर के बाद इसको हटा लिया गया था. इस मामले से एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया था. OLX के लोगों से एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने संपर्क भी किया और मेल के जरिये पत्राचार भी किया. इस मामले में OLX की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

प्रतीकात्मक रूप में खड़े फाइटर प्लेन को बेचने के लिए डाला ऐड.

OLX की साइट पर पोस्ट किया गया ऐड
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मिग-23 फाइटर प्लेन प्रतीकात्मक रूप में 2009 से खड़ा है. किसी नटवरलाल ने OLX की साइट पर जाकर इसे बेचने का ऐड दे दिया और उसकी कीमत करीब 9 करोड़ 99 लाख रुपये रखी. इंडियन एयरफोर्स ने एएमयू को यह गिफ्ट में दिया था. लगभग 28 साल तक यह इंडियन एयरफोर्स में रहने के बाद इसको रिटायर कर दिया गया था.

'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
एएमयू के जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि किसी ने शरारती तत्व ने ही ये हरकत की है. शैक्षिक संस्थान में रखी धरोहरों के साथ बिना किसी अनुमति के छेड़खानी नहीं की जाती. यह कानून के दायरे में आता है और इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में कानूनी कार्रवाई होने से ऐसे शरारती तत्वों को सबक मिलेगा.

Last Updated : Aug 10, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.