अलीगढ़: फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के मामले संशय बरकरार है. अब नगर निगम ने मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आवेदन करने वाले एएमयू के प्रोफेसर से दस्तावेज पूरा करने की मांग की है. नगर निगम के अनुसार अभिनेता को अगर अपनी बेटी हिबा शाह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो बेटी का किसी रक्त संबंधी रिश्तेदार अथवा मौजूदा आवेदक को शपथ पत्र के लिए आवेदन करना होगा.
बता दें नसीरुद्दीन शाह ने एएमयू के एक प्रोफेसर के माध्यम से नगर निगम में अपनी बेटी हिबा शाह के जन्म प्रमाण पत्र के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन कराया था. नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र का मामला पुराना होने की वजह से जांच के लिए मजिस्ट्रेट के पास भेजा था. एसडीएम कोल ने नगर निगम को दस्तावेज पूरा करने के लिए कहा था. अब मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर निगम ने एएमयू के प्रोफेसर को नसीरुद्दीन शाह का शपथ पत्र, दो गवाह जो उनको जानते हों, साथ ही प्रोफेसर से एक शपथ पत्र की मांग की है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र अधिनियम के तहत दस्तावेजों को पूरा कराए बिना जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता है.
उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद ने कहा कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बेटी हिबा के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया है. मजिस्ट्रेट स्तर से कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं. जिसके लिए आवेदन करने वाले एएमयू प्रोफेसर को सूचित किया गया है. दस्तावेज पूर्ण किए जाने पर उसका सत्यापन होगा. अभिनेता की बेटी का जन्म अलीगढ़ में 20 अगस्त 1970 को टीकाराम नर्सिंग होम में हुआ था. आवेदन के साथ नर्सिंग होम से जारी प्रमाण पत्र भी लगाया गया है. हालांकि प्रथम दृष्टया आवेदन नगर निगम को फर्जी नहीं मिला है. लेकिन 53 साल बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन आया है. इसलिए इसकी जांच पड़ताल होने के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं. साथ ही उनके बड़े भाई जमीरउद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुलपति थे. नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के अनुसार बेटी का जन्म अलीगढ़ में होना बताया गया है. अभिनेता ने 1982 में रत्ना पाठक शाह से शादी की थी. हिबा शाह अभिनेता की पहली पत्नी की संतान हैं. जबकि दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं.