अलीगढ़ः जनता से सभ्यता से बात करने और अनुसाशन में रहने की नसीहत का असर पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसका एक उदाहरण जिले में सामने आया है. यहां सिर्फ साइड न मिलने पर गालीबाज दरोगा ने गालियों की झड़ी लगा दी. दारोगा ने 60 सेकेंड में छत्तीस बार से अधिक गालियां सुनाई. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. दारोगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो एक सप्ताह पुराना है. थाना कोतवाली नगर की भुजपुरा चौकी के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा 28 अक्टूबर को अपनी बाइक पर सवार होकर एक गली से गुजर रहे थे. इस दौरान एक ठेले वाला और बाइक वाला सामने आ गया. जिससे दरोगा की गाड़ी फंस गई. गली के जाम में फंसे होने पर दरोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान गाड़ी पर बैठे-बैठे ही दरोगा ने गालियों की झड़ी लगा दी. दरोगा नॉनस्टॉप गाली देता रहा. यह सारी घटना मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस लाइन में एसएसपी ने आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था. लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को निलम्बित भी किया था. इसके साथ ही जनता से सभ्यता से बात करने की नसीहत दी थी. ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीमता और मधुर व्यवहार करने की बात समझाई थी. लेकिन पुलिस इस दारोगा को कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वायरल वीडियो होने के बाद एसएसपी कला निधि नैथानी ने घटना की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी है.
इसे भी पढ़ें-गालीबाज शिक्षक का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात के गालीबाज थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral