ETV Bharat / state

सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास, संजय सिंह ने कहा- पीएम ने प्रशंसा कर लोगों की मौतों का उड़ाया मजाक

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:50 PM IST

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम की प्रशंसा कोरोना संक्रमण से यूपी में हुई मौत का मजाक है.

सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास
सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास

अलीगढ़ः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह को सीएम योगी की प्रशंसा रास नहीं आई. कोरोना काल में किये गए मैनेजमेंट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा डब्ल्यूएचओ से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने की है. अभी हाल ही में वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना काल में किये गए मैनेजमेंट के लिए पीठ थपथपाई. लेकिन दिल्ली से बाहर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने निकले संजय सिंह को उनकी प्रशंसा रास नहीं आई. जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान पर तंज कसा है.

'पीएम की प्रशंसा लोगों की मौतों का मजाक'

संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने सीएम योगी की प्रशंसा कर उत्तर प्रदेश में हुई लोगों की मौत का मजाक उड़ाया है. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पीठ किस बात के लिए थपथपा रहे हैं. कोरोना काल में मरे लोगों के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. यहां ऑक्सीजन के सिलेण्डर के लिए नौजवान पुलिस के जूते पर अपना सिर रख देता है और कोरोना काल में श्मशान स्थल पर शवों की कतारें लग गई थीं. क्या इसी बात के लिए प्रधानमंत्री यूपी के सीएम की पीठ थपथपा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में हुई मौत का प्रधानमंत्री को मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि बीजेपी सरकार का काम मुकदमा दर्ज कराना है. वो केवल एफआईआर वाली पार्टी है. वहीं गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी से गठबंधन के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. शनिवार को संजय सिंह अलीगढ़ में सदस्यता अभियान को लेकर एक गेस्ट हाउस में जनसभा को संबोधित करने आये थे.

सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास

तालिबानों के खिलाफ बोलने से डरते हैं मोदी- संजय

अफगानिस्तान में जर्नलिस्ट दानिश अली सिद्दीकी की शहादत पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि दानिश तालिबानी आतंकियों के शिकार हुए. उन्होंने पीएम मोदी की भी निंदा करते हुए कहा कि पीएम ने एक जांबाज फोटोजर्नलिस्ट के लिए संवेदना के एक शब्द भी नहीं कहा. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने अफसोस जाहिर किया है. लेकिन प्रधानमंत्री तालिबानी आतंकियों के खिलाफ बोलने से डरते हैं.

अलीगढ़ में आप का सदस्यता अभियान
अलीगढ़ में आप का सदस्यता अभियान

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बोलीं प्रियंका, प्रदेश में गुंडाराज की प्रधानमंत्री करते हैं तारीफ

403 विधानसभा पर लड़ेंगे चुनाव

वहीं होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से जन्मदिन के संदर्भ में मुलाकात हुई थी. उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के जो हालात हैं. पंचायत चुनाव में जो कुछ भी हुआ, उस पर सार्थक चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि यूपी 403 विधानसभाओं का प्रदेश है. किसके साथ गठबंधन होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. अभी किसी भी दल के साथ इस दिशा में बातचीत नहीं हुई है. हम यूपी में 403 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. संगठन को मजबूत किया जा रहा है. निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ रहे हैं और केजरीवाल मॉडल को लोगों को बता रहे हैं.

'यूपी में योगी राज का गुंडाराज'

संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव ने साबित कर दिया कि गुंडाराज खत्म करने के नाम पर योगी जी आए थे. लेकिन उन्होंने गुंडों का राज स्थापित कर दिया है. भ्रष्टाचार खत्म करने आए थे. लेकिन वेंटिलेटर की खरीद में घोटाला किया गया. 58 करोड़ रुपये की खरीद में घोटाला हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाया जा रहा है और 2022 में उत्तर प्रदेश में साफ-सुथरी सरकार चाहते हैं. यूपी में भी केजरीवाल मॉडल को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. हर विधानसभा में 25 हजार सदस्य बनाये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में भी ये अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका के धरने पर मोहसिन रजा ने ली चुटकी, कहा- जनता ने बंद कर दी है कांग्रेस की बोली

अलीगढ़ः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह को सीएम योगी की प्रशंसा रास नहीं आई. कोरोना काल में किये गए मैनेजमेंट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा डब्ल्यूएचओ से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने की है. अभी हाल ही में वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना काल में किये गए मैनेजमेंट के लिए पीठ थपथपाई. लेकिन दिल्ली से बाहर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने निकले संजय सिंह को उनकी प्रशंसा रास नहीं आई. जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान पर तंज कसा है.

'पीएम की प्रशंसा लोगों की मौतों का मजाक'

संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने सीएम योगी की प्रशंसा कर उत्तर प्रदेश में हुई लोगों की मौत का मजाक उड़ाया है. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की पीठ किस बात के लिए थपथपा रहे हैं. कोरोना काल में मरे लोगों के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. यहां ऑक्सीजन के सिलेण्डर के लिए नौजवान पुलिस के जूते पर अपना सिर रख देता है और कोरोना काल में श्मशान स्थल पर शवों की कतारें लग गई थीं. क्या इसी बात के लिए प्रधानमंत्री यूपी के सीएम की पीठ थपथपा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में हुई मौत का प्रधानमंत्री को मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने पर कहा कि बीजेपी सरकार का काम मुकदमा दर्ज कराना है. वो केवल एफआईआर वाली पार्टी है. वहीं गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी से गठबंधन के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. शनिवार को संजय सिंह अलीगढ़ में सदस्यता अभियान को लेकर एक गेस्ट हाउस में जनसभा को संबोधित करने आये थे.

सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास

तालिबानों के खिलाफ बोलने से डरते हैं मोदी- संजय

अफगानिस्तान में जर्नलिस्ट दानिश अली सिद्दीकी की शहादत पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि दानिश तालिबानी आतंकियों के शिकार हुए. उन्होंने पीएम मोदी की भी निंदा करते हुए कहा कि पीएम ने एक जांबाज फोटोजर्नलिस्ट के लिए संवेदना के एक शब्द भी नहीं कहा. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने अफसोस जाहिर किया है. लेकिन प्रधानमंत्री तालिबानी आतंकियों के खिलाफ बोलने से डरते हैं.

अलीगढ़ में आप का सदस्यता अभियान
अलीगढ़ में आप का सदस्यता अभियान

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बोलीं प्रियंका, प्रदेश में गुंडाराज की प्रधानमंत्री करते हैं तारीफ

403 विधानसभा पर लड़ेंगे चुनाव

वहीं होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से जन्मदिन के संदर्भ में मुलाकात हुई थी. उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के जो हालात हैं. पंचायत चुनाव में जो कुछ भी हुआ, उस पर सार्थक चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि यूपी 403 विधानसभाओं का प्रदेश है. किसके साथ गठबंधन होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. अभी किसी भी दल के साथ इस दिशा में बातचीत नहीं हुई है. हम यूपी में 403 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. संगठन को मजबूत किया जा रहा है. निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ रहे हैं और केजरीवाल मॉडल को लोगों को बता रहे हैं.

'यूपी में योगी राज का गुंडाराज'

संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव ने साबित कर दिया कि गुंडाराज खत्म करने के नाम पर योगी जी आए थे. लेकिन उन्होंने गुंडों का राज स्थापित कर दिया है. भ्रष्टाचार खत्म करने आए थे. लेकिन वेंटिलेटर की खरीद में घोटाला किया गया. 58 करोड़ रुपये की खरीद में घोटाला हुआ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाया जा रहा है और 2022 में उत्तर प्रदेश में साफ-सुथरी सरकार चाहते हैं. यूपी में भी केजरीवाल मॉडल को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. हर विधानसभा में 25 हजार सदस्य बनाये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में भी ये अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका के धरने पर मोहसिन रजा ने ली चुटकी, कहा- जनता ने बंद कर दी है कांग्रेस की बोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.