ETV Bharat / state

अलीगढ़: महिला ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास - aligarh today news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जमीन विवाद में अपने परिवार से परेशान एक पीड़ित महिला ने मिट्टी का तेल डालकर एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की. महिला थाना अतरौली क्षेत्र की रहने वाली है.

सुसाइड का प्रयास
जानकारी देते एसपीआरए अतुल शर्मा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:50 PM IST

अलीगढ़ : जमीन विवाद में अपने परिवार से परेशान पीड़ित महिला ने मिट्टी का तेल डालकर एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. महिला थाना अतरौली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ की रहने वाली है. दरअसल महिला अपने पति के साथ बल्लमगढ़ में रहकर मजदूरी करती थी. लॉकडाउन के कारण काम बंद होने की वजह से दोनो अपने गांव लौट आए.

महिला ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

गांव आने पर उन्हें पता चला कि उसकी जमीन पर उसके पिता ने भाइयों को कब्जा दे दिया है. महिला का पति उसके साथ थाना अतरौली में अपने भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपने पिता पर अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज पीड़ित महिला अपने पति के साथ शनिवार को मिट्टी का तेल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और एसएसपी के पास ले गए. एसएसपी ने सिविल लाइन थानाध्यक्ष को महिला के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.


एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि महिला के पति को इसके पिता ने जमीन में हिस्सा नहीं दिया है, जिसकी वजह से विवाद चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में महिला पर अटेम्प्ट टू सुसाइड की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़ : जमीन विवाद में अपने परिवार से परेशान पीड़ित महिला ने मिट्टी का तेल डालकर एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. महिला थाना अतरौली क्षेत्र के गांव लोहागढ़ की रहने वाली है. दरअसल महिला अपने पति के साथ बल्लमगढ़ में रहकर मजदूरी करती थी. लॉकडाउन के कारण काम बंद होने की वजह से दोनो अपने गांव लौट आए.

महिला ने एसएसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

गांव आने पर उन्हें पता चला कि उसकी जमीन पर उसके पिता ने भाइयों को कब्जा दे दिया है. महिला का पति उसके साथ थाना अतरौली में अपने भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपने पिता पर अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज पीड़ित महिला अपने पति के साथ शनिवार को मिट्टी का तेल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और एसएसपी के पास ले गए. एसएसपी ने सिविल लाइन थानाध्यक्ष को महिला के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.


एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया कि महिला के पति को इसके पिता ने जमीन में हिस्सा नहीं दिया है, जिसकी वजह से विवाद चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में महिला पर अटेम्प्ट टू सुसाइड की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.