अलीगढ़: अलीगढ़ में एक सूदखोर की दबंगई का मामला सामने आया है. पीड़ित चारु पाठक का आरोप है कि पांच साल पहले बहन की शादी के लिए उसने दबंग सूदखोर सोनू यादव से 2 लाख रुपए लिए थे, जिसके एवज में अब तक वह 16 लाख रुपये दे चुकी हैं. इसके बावजूद सूदखोर सोनू यादव 40 लाख रुपये और बकाया बता रहा है. पीड़िता का कहना है कि कर्ज चुकाने के लिए वह अपने 5 वर्षीय बच्चे को बेचने तक के लिए तैयार है. शुक्रवार को चारु पाठक एसएसपी कार्यालय पर अपने पति के साथ पहुंची, लेकिन देर होने की वजह से एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.
पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी
शुक्रवार को सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पीड़िता चारु पाठक का कहना है कि "हम लोगों ने जयगंज इलाके में रहने वाले सोनू यादव से 2 लाख रुपए उधार लिए थे अपनी ननद की शादी के लिए, 5 साल हो गए. तब से अब तक उनको 16 लाख रुपए दे चुके हैं. इसके बावजूद अब भी वह 40 लाख मांग रहा है. पैसा न देने पर वह पति को जान से मारने की धमकी देता है. मैं अपने पति को जान से नहीं मरने दे सकती, इसलिए हम अपने कलेजे के टुकड़े को बेचने के लिए तैयार है. अगर फिर भी हमें इंसाफ नहीं मिला तो पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगी. इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
संबंधित खबर- कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार से मिले, बोले-प्रदेश में चलेगा सूदखोरों के खिलाफ अभियान
घर पर भी लगा दिया ताला
पीड़ित गौरव पाठक ने बताया "मैं आज एसएसपी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आया हूं. मैंने अपनी बहन की शादी के लिए 2015 में सोनू यादव से दो लाख रुपए उधार लिए थे. मैं उसके यहां काम करता था. जब उसने ऐसे ही पैसे दे दिए थे. 20 दिन बाद उसने कहा मैं ब्याज लूंगा. मैं उसको 16 लाख रुपए तो दे चुका हूं और वह अभी भी वह 40 लाख रुपए बकाया बता रहा है. जब हम घर से निकल कर आए तो उसने घर पर भी ताला लगा दिया, वह दबंग प्रवृत्ति का इंसान है और वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सासनी गेट के तहत एक मामला सामने आया है, जिसमें रुपयों को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. आज चारु पाठक के द्वारा जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शाहजहांपुर में सूदखोर से परेशान होकर 4 लोगों ने की आत्महत्या
तीन दिन पहले 7 जून को एक व्यापारी ने सूदखोर से परेशान होकर अपने परिवार के चार लोगों के साथ-साथ आत्महत्या कर ली थी. इसमें दवा व्यापारी, उसकी पत्नी, उसका 12 साल का बेटा और 6 साल की बेटी शामिल थी.
संबंधित खबर- सूदखोर से परेशान होकर पूरे परिवार ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार