ETV Bharat / state

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर...पढ़ें पूरा मामला - राज्यमंत्री का विवादित बयान

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह के एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है. युवा रालोद की ओर से राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर थाने में दी गई है. साथ ही मुकदमा न दर्ज होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.
विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:42 PM IST

अलीगढ़: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह (minister of state raghuraj singh) के एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है. युवा रालोद की ओर से राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही मुकदमा दर्ज न होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भैया की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एक वीडियो में राज्यमंत्री कह रहे हैं कि मौका मिलेगा तो देश के सभी मदरसे बंद कर देंगे क्योंकि वहां आतंकवादी पढ़ते हैं.

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.
विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.

राजा भैया का कहना है कि ठाकुर रघुराज सिंह ये भी कह रहे हैं कि अगर ईश्वर ने मौका दिया तो देश के मदरसों को बंद कर दूंगा क्योंकि उसमें आतंकवादी पढ़ते हैं.

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.

उन्होंने सवाल पूछा है कि पहली बात तो यह है कि रघुराज सिंह ये बताएं कि कौन से मदरसे से आज तक कोई आतंकवादी निकला है. आपकी हैसियत ही क्या है कि आप आतंकवादी गतिविधि बताकर मदरसों को बंद करने की बात करते हैं?

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईश्वर ने हमें और हमारी पार्टी को मौका दिया तो उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराकर उस पर मदरसा बनवा देंगे. मदरसा शिक्षा का मंदिर होता है. वहां पर तालीम दी जाती है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा- महंगाई पर नहीं बोलती बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ये रवैया रहा है कि जो लोग शिक्षा की बात करते हैं वही लोग शिक्षा के मंदिर को बिगाड़ने का काम करते हैं. यही इनका एक षड्यंत्र है.

ऐसे मदरसों को तबाह करने का काम हो रहा है. इसी संबंध में थाने में तहरीर दी है. उन्होंने मांग उठाई की कि उन पर मुकदमा लिखा जाए. अगर चार दिन के भीतर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो युवा राष्ट्रीय लोकदल एसएसपी ऑफिस के सामने धरना देगा.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का एक विवादित बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल में इस्लामिकवाद के चलते हिंदू बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है और जो मदरसों में पढ़ते हैं उन्हें आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी के मद्देनजर युवा रालोद की ओर से उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह (minister of state raghuraj singh) के एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है. युवा रालोद की ओर से राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही मुकदमा दर्ज न होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भैया की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एक वीडियो में राज्यमंत्री कह रहे हैं कि मौका मिलेगा तो देश के सभी मदरसे बंद कर देंगे क्योंकि वहां आतंकवादी पढ़ते हैं.

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.
विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.

राजा भैया का कहना है कि ठाकुर रघुराज सिंह ये भी कह रहे हैं कि अगर ईश्वर ने मौका दिया तो देश के मदरसों को बंद कर दूंगा क्योंकि उसमें आतंकवादी पढ़ते हैं.

विवादित बयान को लेकर राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ थाने में दी तहरीर.

उन्होंने सवाल पूछा है कि पहली बात तो यह है कि रघुराज सिंह ये बताएं कि कौन से मदरसे से आज तक कोई आतंकवादी निकला है. आपकी हैसियत ही क्या है कि आप आतंकवादी गतिविधि बताकर मदरसों को बंद करने की बात करते हैं?

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईश्वर ने हमें और हमारी पार्टी को मौका दिया तो उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराकर उस पर मदरसा बनवा देंगे. मदरसा शिक्षा का मंदिर होता है. वहां पर तालीम दी जाती है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा- महंगाई पर नहीं बोलती बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ये रवैया रहा है कि जो लोग शिक्षा की बात करते हैं वही लोग शिक्षा के मंदिर को बिगाड़ने का काम करते हैं. यही इनका एक षड्यंत्र है.

ऐसे मदरसों को तबाह करने का काम हो रहा है. इसी संबंध में थाने में तहरीर दी है. उन्होंने मांग उठाई की कि उन पर मुकदमा लिखा जाए. अगर चार दिन के भीतर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो युवा राष्ट्रीय लोकदल एसएसपी ऑफिस के सामने धरना देगा.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का एक विवादित बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल में इस्लामिकवाद के चलते हिंदू बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है और जो मदरसों में पढ़ते हैं उन्हें आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी के मद्देनजर युवा रालोद की ओर से उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.