अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. देर शाम जारी रिपोर्ट में 99 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसमें 14 पीएसी के जवान, भारतीय स्टेट बैंक शाखा के मैनेजर व 8 कर्मी शामिल हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से रामबाग इलाके के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. अब तक संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 1929 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 566 है, जबकि 1337 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं.
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से 99 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 38 वाहिनी पीएसी के बाद 45वीं वाहिनी पीएसी के 18 जवान संक्रमित हुए हैं. पिसावा एसबीआई ब्रांच के आठ बैंक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसकी वजह से बैंक को बंद कर दिया गया है.
रघुवीरपुरी व गूलर रोड के पांच-पांच लोग संक्रमित हैं. सर सैयद नगर, संगम विहार एवं अकराबाद के तीन-तीन लोग चपेट में आए हैं. रॉयल होम्स, ताला नगरी के दो-दो लोग संक्रमित हुए हैं. शहर से लेकर गांव तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनपद वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके. उन्होंने कहा है कि हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है और मास्क का प्रयोग अवश्य करना है.