अलीगढ़: बीते दिनों जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. समलैंगिक संबंधों के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. मृतक बुजुर्ग अपने दोस्त के साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना चाहता था, जिसकी वजह से आरोपी दोस्त गजेंद्र ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या
मामला थाना अकराबाद क्षेत्र के कासिमपुर गांव का है, जहां एक बुजुर्ग की बीते दिनों हत्या कर दी गई थी. मृतक श्यामवीर सिंह का शव अज्ञात अवस्था में मिला था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. छानबीन के दौरान पता चला था कि मृतक की नजदीकियां गांव के ही रहने वाले गजेंद्र नाम के व्यक्ति से थी. दोनों के बीच अप्राकृतिक समलैंगिक यौन संबंध थे.
जबरन बनाना चाहता था अप्राकृतिक समलैंगिक यौन संबंध
पुलिस ने मामले में जब गजेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका और मृतक का कई दिनों से अप्राकृतिक समलैंगिक यौन संबंध थे, लेकिन गजेंद्र ने मृतक श्यामवीर से दूरियां बना ली थी. आरोपी का कहना है कि मृतक श्यामवीर 2 मार्च को रात में गजेंद्र के पास पहुंच गया और जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास करने लगा, जिसका विरोध करते हुए धक्का-मुक्की के दौरान श्यामवीर गिर गया और उसके सिर में चोट आ गई. इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने श्यामवीर के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया और पास के ही खेत में फेंक दिया था.
हम लोगों को अकराबाद में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. हम लोगों ने मौके पर जाकर शिनाख्त की तो शव उसी गांव के एक बुजुर्ग का था. उनके लड़के द्वारा तहरीर दी गई और अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में जब जानकारी की गई तो यह निकल कर आया कि उस बुजुर्ग का एक गजेंद्र नाम के आदमी से अप्राकृतिक यौन संबंध थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 2 तारीख की शाम को 7 बजे नशे की हालत में मृतक इसकी झुग्गी में आया था और उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाना चाहता था. उस दौरान धक्का मुक्की में मृतक गिर गया और सिर पर चोट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
-अतुल शर्मा, एसपीआरए
इसे भी पढ़ें- सियासी फायदे के लिए लोग बाबा साहब के नाम का प्रयोग कर रहे: मायावती