ETV Bharat / state

आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे ये गंभीर आरोप

ताजनगरी आगरा में एक जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जिला पंचायत सदस्य डॉ. जय प्रकाश
जिला पंचायत सदस्य डॉ. जय प्रकाश
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:34 PM IST

आगरा: ताजनगरी के बासौनी थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य ने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष पर पत्नी और बेटी के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रत और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप.
जानें पूरा मामला


बासौनी थाना क्षेत्र स्थित गांव उदयपुर खालसा निवासी वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य डॉ. जय प्रकाश ने थाने में सोमवार को एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल पर घर में घुसकर अपनी पत्नी और बेटी को गालियां देने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक दो गाड़ियों में भरकर हथियार लेकर लोग रविवार शाम को उनके घर पहुंचे. उनकी पत्नी ने जब उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं? तो उन लोगों उनकी पत्नी और बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. पड़ोसियों को आता देख वे लोग वापस चले गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूर्व मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई, तो पूर्व मंत्री गोरेलाल जाटव जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार का हालचाल जाना और मामले को शर्मनाक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.


जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से नकारा

उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप ने जिला पंचायत सदस्य द्वारा लगाए गए आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दिल्ली में हुई एफआईआर एवं उनके नजदीकी पूरन सिंह बघेल से लिए रुपयों को नहीं देने से बचने के लिए झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाई है. उन्होंने आगरा के एसएसपी से मिलकर पूरे मामले से अवगत करा दिया है.


कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जिला पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि रविवार को मानिकपुरा में उनके ही समाज के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं से उनके घर पहुंचे थे. घर में घुसने पर पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता की गई. जिसे लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.


पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है. मामले की क्षेत्राधिकारी बाह द्वारा जांच की जा रही है. मामला अधिकारियों के भी संज्ञान में है.

-दीपक चंद्र दीक्षित, थानाध्यक्ष बासौनी

आगरा: ताजनगरी के बासौनी थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य ने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष पर पत्नी और बेटी के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रत और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप.
जानें पूरा मामला


बासौनी थाना क्षेत्र स्थित गांव उदयपुर खालसा निवासी वार्ड संख्या-46 से जिला पंचायत सदस्य डॉ. जय प्रकाश ने थाने में सोमवार को एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल पर घर में घुसकर अपनी पत्नी और बेटी को गालियां देने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य के मुताबिक दो गाड़ियों में भरकर हथियार लेकर लोग रविवार शाम को उनके घर पहुंचे. उनकी पत्नी ने जब उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं? तो उन लोगों उनकी पत्नी और बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. पड़ोसियों को आता देख वे लोग वापस चले गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूर्व मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी अन्य लोगों को हुई, तो पूर्व मंत्री गोरेलाल जाटव जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार का हालचाल जाना और मामले को शर्मनाक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.


जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को सिरे से नकारा

उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप ने जिला पंचायत सदस्य द्वारा लगाए गए आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दिल्ली में हुई एफआईआर एवं उनके नजदीकी पूरन सिंह बघेल से लिए रुपयों को नहीं देने से बचने के लिए झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाई है. उन्होंने आगरा के एसएसपी से मिलकर पूरे मामले से अवगत करा दिया है.


कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जिला पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि रविवार को मानिकपुरा में उनके ही समाज के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं से उनके घर पहुंचे थे. घर में घुसने पर पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता की गई. जिसे लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.


पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है. मामले की क्षेत्राधिकारी बाह द्वारा जांच की जा रही है. मामला अधिकारियों के भी संज्ञान में है.

-दीपक चंद्र दीक्षित, थानाध्यक्ष बासौनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.