आगरा: आगरा और अलीगढ़ मंडल के छह जिलों की 25 तहसीलों के लिए युवा सेना भर्ती में भाग्य आजमाएंगे. बुधवार देर शाम आगरा सेना भर्ती बोर्ड व जिला प्रशासन ने सेना भर्ती का रोस्टर जारी कर दिया है. इसके तहत 15 फरवरी से 8 मार्च तक आगरा में सेना भर्ती होगी. इस भर्ती में दोनों मंडल की 25 तहसील के अभ्यर्थियों की शारीरिक भर्ती परीक्षा होगी. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 1.12 लाख अभ्यार्थी भाग लेंगे. भर्ती परीक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.
बता दें कि, सेना में भर्ती के लिए युवा खूब पसीना बहा रहे हैं. सुबह-शाम सड़कों पर युवा कसरत करते और दौड़ लगाते दिख जाएंगे. ऐसे युवाओं को मौका देने के लिए सेना की ओर से भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
ड्रोन से भर्ती केन्द्र की होगी निगरानी
सेना भर्ती के लिए आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में भर्ती केंद्र बनाया है. भर्ती परीक्षा केंद्र का बुधवार को परीक्षा प्रभारी एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी व एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाए परखीं. वहां की बेहतर साफ सफाई व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. ड्रोन कैमरों से भर्ती की निगरानी की जाएगी. भर्ती केंद्र के अंदर और बाहर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी.
15 फरवरी से भर्ती होगी शुरू
आगरा में सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा आगामी 15 फरवरी 2021 से शुरू होगी, जो 8 मार्च तक चलेगी. इस भर्ती में आगरा और अलीगढ़ मंडल के 6 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती में कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद व मथुरा की तहसीलों के युवक आएंगे. तीन से छह मार्च तक आगरा की बाह, किरावली, खैरागढ़, फतेहाबाद व सदर के अभ्यार्थी भर्ती में शामिल होंगे.