ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत - आगरा में इलाज के दौरान युवक की मौत

आगरा जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

युवक की इलाज के दौरान मौत.
युवक की इलाज के दौरान मौत.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:00 PM IST

आगरा: जिले के गांव रजपुरा में रविवार रात हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. घटना जिले के बाह आगरा कोतवाली क्षेत्र की है.


जानकारी के अनुसार रजपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय शफीक मोहम्मद पुत्र जैनुद्दीन रविवार रात को खेत से होकर घर आ रहा था. तभी गांव के समीप लगे बिजली ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने के कारण हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया था. जिसकी चपेट में युवक आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने हायर सेंटर सैफई के लिए रेफर कर दिया था.

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा: जिले के गांव रजपुरा में रविवार रात हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. घटना जिले के बाह आगरा कोतवाली क्षेत्र की है.


जानकारी के अनुसार रजपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय शफीक मोहम्मद पुत्र जैनुद्दीन रविवार रात को खेत से होकर घर आ रहा था. तभी गांव के समीप लगे बिजली ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने के कारण हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया था. जिसकी चपेट में युवक आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने हायर सेंटर सैफई के लिए रेफर कर दिया था.

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.