आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान खेतों से लहन और कच्ची शराब बरामद की गई. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.
अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी
बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने का कारोबार बीते कई महीनों से चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर शनिवार शाम को छापेमारी की.
अवैध शराब बनाने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, जहां सरसों के खेत के बीच अवैध शराब बनाई जा रही थी. खेत के चारों तरफ विद्युत करंट के तार लगाए गए थे, जिससे कोई खेत के अंदर न जा सके. छापेमारी पर पुलिस ने मौके से 80 लीटर डिब्बे से भरी लहन सहित 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की. शराब बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया. बरामद 80 लीटर लहन को क्षेत्राधिकारी ने नष्ट कराया.
क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. आगे भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.