आगरा: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता कर्फ्यू का आह्वान था. स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस टीम भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुई थी. तभी अचानक थाना बरहन से एक सूचना मिली कि 7 दिन पूर्व एक युवक दुबई से वापस आया है, जो कोरोना से पीड़ित है.
सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक एत्मादपुर डॉ. राजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर और थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह मौके पर पहुंचे. युवक की जांच की गई तो वह निगेटिव पाया गया. तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली.
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवक को कहा गया है कि वह 7 दिन तक घर में कैद रहे और किसी से न मिले. वहीं स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि जहां-जहां दुबई से लौटे युवक ने कार्य किया है, वहां सब जगह सैनिटाइज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आगरा: कोरोना से स्वस्थ हुए अमित कपूर ने जारी किया वीडियो, जनता से की सहयोग की अपील