आगरा: जनपद में एक अंजान नंबर ने भाई-बहन का जीना दुश्वार कर दिया है. आरोप है कि, अंजान नंबर से युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं उसी नंबर से युवती की फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया हैं. कोर्ट के आदेश पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, 20 अक्टूबर से एक उन्हें एक अंजान नंबर द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं. धमकी देने वाले आरोपी ने बहन की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल भी किया है. इससे बहन की बदनामी हो रही है. आरोप है कि जब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना सिकंदरा में की तो उन्होंने कोई मदद नहीं की गई.
इसके बाद पुलिस के उदासीन रवैय्ये से परेशान होकर पीड़ित ने जिला न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थीं. सुनवाई के बाद कोर्ट ने संबंधित थानें को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना हैं कि न्यायालय के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं. नंबर को सर्विलांस सेल भेजा गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- महिला रेलकर्मी को महिला चोर गैंग ने बनाया शिकार, पर्स समेत नकदी और जेवरात चोरी