आगरा: जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाह जैतपुर मार्ग पर नहटोली गांव के पास युवक की तेज रफ्तार बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मासूम की मौत, दो गंभीर
जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र बालादीन (31 वर्ष) निवासी इटोरा गांव, मटसेना थाना, जिला फिरोजाबाद बुधवार को सुबह तड़के अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से कस्बा जैतपुर से बाह की तरफ रहा था. इस दौरान बाह-जैतपुर मार्ग पर नहटौली गांव के पास युवक की तेज रफ्तार बाइक की सड़क पार कर रहे आवारा सांड से टकरा गई. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आवारा पशुओं और गोवंशों के कारण पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है.