ETV Bharat / state

डिप्रेशन के शिकार युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

आगरा जिले में डिप्रेशन के शिकार एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग ली. गंभीर हालत में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मामला थाना बाह क्षेत्र का है.

bah agra news  attempted to commit suicide  bah agra  young man tried to commit suicide  agra latest news  young man put petrol on himself  खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग  थाना बाह क्षेत्र  आगरा समाचार  आगरा बड़ी खबरें  दादो पूरा गांव  आत्महत्या का प्रयास
युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग.
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:24 PM IST

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग को बुझाया और परिजनों के साथ मिलकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

परिजनों के अनुसार, लॉकडाउन के चलते वह काफी समय से डिप्रेशन में था. उसका आगरा में इलाज चल रहा था.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बाह के दादो पूरा गांव निवासी सतीश (30) पुत्र कमलेश पहले प्राइवेट नौकरी करता था. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से काफी समय से खाली बैठा हुआ था, जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गया. परिजन उसका आगरा के मानसिक चिकित्सालय में इलाज करवा रहे थे. बुधवार को युवक ने अवसाद के चलते अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. आग लगते ही युवक चीखने लगा.

इसे भी पढे़ं: आगरा: टोल प्लाजा पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 2 घायल

युवक की चीख- पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर युवक को इलाज के लिए बाह सीएचसी भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

शराब का था आदी

ग्रामीणों के अनुसार, अवसाद का शिकार युवक अक्सर शराब पीता रहता था. कोई काम नहीं होने के कारण परेशानी से भी गुजर रहा था, जिसके चलते उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का कदम उठाया. आग के चलते युवक काफी जल गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग को बुझाया और परिजनों के साथ मिलकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

परिजनों के अनुसार, लॉकडाउन के चलते वह काफी समय से डिप्रेशन में था. उसका आगरा में इलाज चल रहा था.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बाह के दादो पूरा गांव निवासी सतीश (30) पुत्र कमलेश पहले प्राइवेट नौकरी करता था. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से काफी समय से खाली बैठा हुआ था, जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गया. परिजन उसका आगरा के मानसिक चिकित्सालय में इलाज करवा रहे थे. बुधवार को युवक ने अवसाद के चलते अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. आग लगते ही युवक चीखने लगा.

इसे भी पढे़ं: आगरा: टोल प्लाजा पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 2 घायल

युवक की चीख- पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर युवक को इलाज के लिए बाह सीएचसी भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

शराब का था आदी

ग्रामीणों के अनुसार, अवसाद का शिकार युवक अक्सर शराब पीता रहता था. कोई काम नहीं होने के कारण परेशानी से भी गुजर रहा था, जिसके चलते उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का कदम उठाया. आग के चलते युवक काफी जल गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.