ETV Bharat / state

आगरा में पेयजल संकट दूर करने के लिए योगी सरकार ने दिए 125 करोड़ रुपये - आगरा मेयर नवीन जैन

आगरा नगर निगम ने शहर में पेयजल सकंट को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार को तीन चरण का प्रोजेक्ट भेजा था. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इसके तहत पहले प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है.

आगरा में पेयजल सकंट दूर करने के लिए नगर निगम को मिले 125 करोड़.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 3:06 PM IST

आगरा: शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 125 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके तहत तीन दर्जन से ज्यादा कालोनियों के लिए 10 हजार नए कनेक्शन दिए जाएंगे. पेयजल की आपूर्ति के लिए छह किलोमीटर की मैन लाइन और नई 86 किलोमीटर की लिंक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. यह आगरा की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पहले चरण का प्रोजेक्ट है. इसके अलावा नगर निगम ने दो और प्रोजेक्ट तैयार किए हैं जिसके लिए सरकार से बजट लेने की बात चल रही है.

पानी सप्लाई के लिए आगरा नगर निगम को मिले 125 करोड़.
राज्य सरकार ने नगर निगम के प्रोजेक्ट को किया मंजूर
  • आगरा की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए तीन चरण में प्रोजेक्ट बनाया गया है.
  • पहले चरण के प्रोजेक्ट के लिए राज सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए की मंजूरी भी नगर निगम को मिल गई है.
  • पहले चरण का 50% काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण के बजट की मंजूरी मिल जाएगी.
  • जल्द ही पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पहले चरण की कार्ययोजना

  • इस चरण में पेयजल आपूर्ति के लिए 10000 नए कनेक्शन दिए जाएंगे.
  • इससे तीन दर्जन कॉलोनी की 50 हजार की आबादी की पेयजल किल्लत दूर होगी.
  • इन कॉलोनियों में 6 किलोमीटर की मुख्य पाइप लाइन डाली जाएगी.
  • इसके साथ ही इन कालोनियों में पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाने के लिए लिंक लाइन के तौर पर 86 किलोमीटर की पाइप लाइन का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा.

पेयजल संकट को दूर करने में जुटा नगर निगम

आगरा में गढ़ी भदौरिया, आवास विकास कॉलोनी सेंट्रल पार्क, राम मोहन नगर के ओवरहेड टैंक और क्लियर वॉटर रिजर्व बनाए जाएंगे. आगरा के छह जोनल पंपिंग स्टेशन है जिनमें से दो जोनल पंपिंग स्टेशन गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं. शेष चार जोनल पंपिंग स्टेशन कोतवाली, रकाबगंज, शाहगंज और केशव कुंज में बनाए जाने का भी काम तेजी से कराया जा रहा है.

आगामी दिनों में शहर के दूसरे चरण की पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट के लिए सरकार से बजट लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. सीएम योगी और नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया है, कि पहले चरण का 50% काम होने के बाद काम दूसरे चरण के पेयजल प्रोजेक्ट के लिए धनराशि की मंजूरी दी जाएगी.
- नवीन जैन, मेयर

आगरा: शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 125 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके तहत तीन दर्जन से ज्यादा कालोनियों के लिए 10 हजार नए कनेक्शन दिए जाएंगे. पेयजल की आपूर्ति के लिए छह किलोमीटर की मैन लाइन और नई 86 किलोमीटर की लिंक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. यह आगरा की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पहले चरण का प्रोजेक्ट है. इसके अलावा नगर निगम ने दो और प्रोजेक्ट तैयार किए हैं जिसके लिए सरकार से बजट लेने की बात चल रही है.

पानी सप्लाई के लिए आगरा नगर निगम को मिले 125 करोड़.
राज्य सरकार ने नगर निगम के प्रोजेक्ट को किया मंजूर
  • आगरा की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए तीन चरण में प्रोजेक्ट बनाया गया है.
  • पहले चरण के प्रोजेक्ट के लिए राज सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए की मंजूरी भी नगर निगम को मिल गई है.
  • पहले चरण का 50% काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण के बजट की मंजूरी मिल जाएगी.
  • जल्द ही पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

पहले चरण की कार्ययोजना

  • इस चरण में पेयजल आपूर्ति के लिए 10000 नए कनेक्शन दिए जाएंगे.
  • इससे तीन दर्जन कॉलोनी की 50 हजार की आबादी की पेयजल किल्लत दूर होगी.
  • इन कॉलोनियों में 6 किलोमीटर की मुख्य पाइप लाइन डाली जाएगी.
  • इसके साथ ही इन कालोनियों में पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाने के लिए लिंक लाइन के तौर पर 86 किलोमीटर की पाइप लाइन का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा.

पेयजल संकट को दूर करने में जुटा नगर निगम

आगरा में गढ़ी भदौरिया, आवास विकास कॉलोनी सेंट्रल पार्क, राम मोहन नगर के ओवरहेड टैंक और क्लियर वॉटर रिजर्व बनाए जाएंगे. आगरा के छह जोनल पंपिंग स्टेशन है जिनमें से दो जोनल पंपिंग स्टेशन गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं. शेष चार जोनल पंपिंग स्टेशन कोतवाली, रकाबगंज, शाहगंज और केशव कुंज में बनाए जाने का भी काम तेजी से कराया जा रहा है.

आगामी दिनों में शहर के दूसरे चरण की पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट के लिए सरकार से बजट लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. सीएम योगी और नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया है, कि पहले चरण का 50% काम होने के बाद काम दूसरे चरण के पेयजल प्रोजेक्ट के लिए धनराशि की मंजूरी दी जाएगी.
- नवीन जैन, मेयर

Intro:आगरा.
आगरा की 50 हजार की आबादी की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 125 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा कालोनियों में 10 हजार नए दिए जाएंगे. पेयजल की आपूर्ति के लिए छह किलोमीटर की मैन लाइन और नई 86 किलोमीटर की लिंक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. यह आगरा की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पहले चरण का प्रोजेक्ट है. इसके बाद दो और प्रोजेक्ट नगर निगम ने शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार किए हैं. जिसके लिए भी सरकार से बजट लेने की बात चल रही है. यह जानकारी मेयर नवीन जैन ने बुधवार को मीडिया से साझा की. बताया कि अक्टूबर माह में 125 करोड़ रुपए के पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो जाएगा.




Body:मेयर नवीन जैन ने बताया कि, आगरा की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए तीन चरण में प्रोजेक्ट बनाया गया है. पहले चरण के प्रोजेक्ट के लिए राज सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए की मंजूरी भी नगर निगम को मिल गई है. पहला पहले चरण का पहले चरण का 50% काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण के बजट की मंजूरी राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी शहर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़, गली-गली और घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम की ओर से जो डीपीआर बनाकर के दी गई थी. उसे मंजूरी दे दी है. जिसके तहत जल्द ही अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी.
मेयर नवीन जैन ने बताया कि इस चरण पेयजल की आपूर्ति के लिए 10000 नए कनेक्शन दिए जाएंगे. जिससे तीन दर्जन कॉलोनी की 50000 की आबादी की पेयजल किल्लत दूर होगी. इन कॉलोनियों में 6 किलोमीटर की मुख्य पाइप लाइन डाली जाएगी. इसके साथ ही इन कालोनियों में पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाने के लिए लिंक लाइन के तौर पर 86 किलोमीटर की पाइप लाइन का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा. जिससे यहां पर घर-घर और गली-गली में पेयजल की आपूर्ति हो सके.
आगामी दिनों में शहर के दूसरे चरण की पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट के लिए सरकार से बजट लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सीएम योगी और नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया है, कि पहले चरण का 50% काम होने के बाद काम दूसरे चरण के पेयजल प्रोजेक्ट के लिए धनराशि की मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही आगरा में गढ़ी भदौरिया, आवास विकास कॉलोनी सेंट्रल पार्क, राम मोहन नगर के ओवरहेड टैंक और क्लियर वॉटर रिजर्व बनाए जाएंगे.आगरा के छह जोनल पंपिंग स्टेशन है. इसमें से दो जोनल पंपिंग स्टेशन गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं. शेष चार जोनल पंपिंग स्टेशन कोतवाली, रकाबगंज, शाहगंज और केशव कुंज में बनाए जाने का भी काम तेजी से किया जाएगा. जिससे जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.



Conclusion:ताजनगरी की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए राज्य सरकार गंभीर दिख रही है. यही वजह है कि नगर निगम की ओर से जनता की पेयजल किल्लत को देखकर के तीन चरण में प्रोजेक्ट बनाए गए हैं. पहले चरण के प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है. जिससे करीब 50000 की आबादी कि पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी.
...
आगरा नगर निगम के मेयर नवीन जैन की बाइट.
....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.