आगरा: द ग्रेट खली की पत्नी हरपिंदर कौर शानिवार को तजमहल का दीदार करने अपनी बेटी के साथ आगरा पहुंची. ताजमहल पहुंचकर उन्होंने ताज का दीदार किया. साथ ही गाइड से ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी भी ली. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी लवलीन के साथ फोटो सेशन भी कराया.
खली की बीवी ने किये ताज के दीदार-
- शानिवार को हरपिंदर कौर अपनी बेटी के साथ ताजमहल पहुंची थी.
- ताज का दीदार करने पहुंची हरपिंदर कौर ने फोटो सेशन भी कराया.
- ईटीवी से बातचीत करते हुए खली के साथ न आने के बारे में बताया
- उन्होंने बताया कि खली किसी काम की वजह से नहीं आ सके हैं.
- हरपिंदर कौर ने बताया की वह दूसरी बार ताजमहल घूमने आयी हैं.
द ग्रेट खली की हरपिंदर कौर ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि किसी काम की वजह से खली नहीं आ सके हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी मिस कर रही हूं. अगर उनके साथ आते तो और उनके पल ताजमहल पर अच्छे गुजरते. साथ ही उन्होंने बताया कि वह पहले भी ताजमहल आ चुकी हैं. और अब दूसरी बार वो ताजमहल का दीदार करने आई थी. आपको बता दें कि द ग्रेट खली किसी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा आए थे. लेकिन जिस विद्यालय में कार्यक्रम होना था उसमें अयोध्या फैसले के चलते जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को कराने की अनुमति नहीं दी
- हरपिंदर कौर खली की पत्नी