ETV Bharat / state

ताजनगरी बन सकती है वर्ल्ड मेयर काउंसिल की मेजबान - virtual conference agra

आगरा वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मॉस्को शहर में किया गया. इसमें विश्व भर से ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल से जुड़े लगभग 200 शहरों के मेयरों ने भाग लिया. कॉन्फ्रेंस में मेयर नवीन जैन ने वर्ल्ड ई गवर्नेंस ऑर्गेनाइजेशन की जर्नल असेम्बली की आगामी बैठक आगरा शहर में कराने का प्रस्ताव रखा है.

आगरा वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मॉस्को शहर में किया गया
आगरा वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मॉस्को शहर में किया गया
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 12:12 PM IST

आगरा: आगरा वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मॉस्को शहर में किया गया, जिसमें विश्व भर से ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल से जुड़े लगभग 200 शहरों के मेयरों ने भाग लिया. भारत की ओर से एकमात्र सदस्य के रूप में आगरा मेयर नवीन जैन ने इस कांफ्रेंस में भाग लिया. कॉन्फ्रेंस में मेयर नवीन जैन ने ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल के 14 कार्यकारी सदस्यों को संबोधित किया. इसमें उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के परिप्रेक्ष्य में उपलब्ध संसाधनों के अनुप्रयोग और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये जाने की दिशा में उठाये जाने वाले बेहतर कदम पर चर्चा की.

मेयर ने बताए नगर निगम के काम

आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी की कल्पना तब तक असंभव है. जब तक कि शहर का प्रत्येक नागरिक पूर्ण रूप से स्मार्ट और जागरूक न बने. मेयर ने आगरा को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों को बताया. लॉकडाउन के दौरान आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस को एक कोविड कंट्रोल सिस्टम की तरह इस्तेमाल किया गया. इस दौरान शहर में नजर रखने के साथ ही घर बैठे लोगों की आवश्यक जरूरतों की पूर्ति करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ, जिसकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी ऑफिस से की गई. संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम के वाहनों द्वारा पूरे महानगर को सेनेटाइज करने का काम किया गया. शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए.

दुनियाभर के मेयर को दिया ताजमहल देखने का न्यौता

कॉन्फ्रेंस में मेयर नवीन जैन ने वर्ल्ड ई गवर्नेंस ऑर्गेनाइजेशन की जर्नल असेम्बली की आगामी बैठक आगरा शहर में कराने का प्रस्ताव रखा है, जिससे विश्व के सभी मेयर आगरा आएं. आगरा मेयर नवीन जैन ने सभी मेयरों को ताजमहल देखने के लिए भी आंमत्रित किया. वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम के जनरल सेक्रेटरी क्योन योन ली ने आगरा मेयर नवीन जैन के प्रस्ताव का स्वागत किया. आगरा में जर्नल असेम्बली की बैठक कराने को लेकर मई 2021 तक निर्णय लेने की बात कही. इस कॉन्फ्रेंस में आगरा मेयर नवीन जैन के साथ सलाहकार डॉ. रोहित बंसल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

आगरा: आगरा वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम 2020 की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन मॉस्को शहर में किया गया, जिसमें विश्व भर से ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल से जुड़े लगभग 200 शहरों के मेयरों ने भाग लिया. भारत की ओर से एकमात्र सदस्य के रूप में आगरा मेयर नवीन जैन ने इस कांफ्रेंस में भाग लिया. कॉन्फ्रेंस में मेयर नवीन जैन ने ऑल वर्ल्ड मेयर काउंसिल के 14 कार्यकारी सदस्यों को संबोधित किया. इसमें उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के परिप्रेक्ष्य में उपलब्ध संसाधनों के अनुप्रयोग और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये जाने की दिशा में उठाये जाने वाले बेहतर कदम पर चर्चा की.

मेयर ने बताए नगर निगम के काम

आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी की कल्पना तब तक असंभव है. जब तक कि शहर का प्रत्येक नागरिक पूर्ण रूप से स्मार्ट और जागरूक न बने. मेयर ने आगरा को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों को बताया. लॉकडाउन के दौरान आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस को एक कोविड कंट्रोल सिस्टम की तरह इस्तेमाल किया गया. इस दौरान शहर में नजर रखने के साथ ही घर बैठे लोगों की आवश्यक जरूरतों की पूर्ति करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ, जिसकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी ऑफिस से की गई. संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम के वाहनों द्वारा पूरे महानगर को सेनेटाइज करने का काम किया गया. शहर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए.

दुनियाभर के मेयर को दिया ताजमहल देखने का न्यौता

कॉन्फ्रेंस में मेयर नवीन जैन ने वर्ल्ड ई गवर्नेंस ऑर्गेनाइजेशन की जर्नल असेम्बली की आगामी बैठक आगरा शहर में कराने का प्रस्ताव रखा है, जिससे विश्व के सभी मेयर आगरा आएं. आगरा मेयर नवीन जैन ने सभी मेयरों को ताजमहल देखने के लिए भी आंमत्रित किया. वर्ल्ड ई गवर्नेंस एक्सकॉम के जनरल सेक्रेटरी क्योन योन ली ने आगरा मेयर नवीन जैन के प्रस्ताव का स्वागत किया. आगरा में जर्नल असेम्बली की बैठक कराने को लेकर मई 2021 तक निर्णय लेने की बात कही. इस कॉन्फ्रेंस में आगरा मेयर नवीन जैन के साथ सलाहकार डॉ. रोहित बंसल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.